बलाल खेड़ी व विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने-अपने मैच
महंगी में विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी में दो मैच आयोजित हुए। पहली पाली का संघर्षपूर्ण एक दिवसीय क्रिकेट मैच नकुड टीम व बलाल खेड़ी टीम के बीच खेला गया।

सहारनपुर, टीम जागरण। महंगी में विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी में दो मैच आयोजित हुए। पहली पाली का संघर्षपूर्ण एक दिवसीय क्रिकेट मैच नकुड टीम व बलाल खेड़ी टीम के बीच खेला गया। नकुड़ टीम के कप्तान वसीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन का लक्ष्य विपक्ष बलाल खेड़ी टीम के समक्ष रखा। नकुड़ के बल्लेबाज फैसल खान 25,आजम 28, वाजिद ने 44 रन का महत्व पूर्ण योगदान टीम को दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलाल खेड़ी टीम के बल्लेबाजों की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 45 रन के योग पर 8 ओवर में 6 विकेट गिर चुके थे। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजय कुमार 28 की बेहतरीन साझेदारी व मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने वाले खालिद मलिक की 82 रन की नाबाद आक्रामक पारी ने अंतिम ओवर की 2 गेंद रहते 3 विकेट से मैच नकुड टीम के जबड़े से निकाल लिया। खालिद मलिक की बल्लेबाज को दर्शकों ने खूब सराहा।सातवें विकेट पर 110 रन की बेहतरीन साझेदारी रही। खालिद मलिक को मैन ऑफ दा मैच दिया गया। वहीं दूसरी पाली का मैच विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी व टिडोली टीम के बीच खेला गया। जिसमें टिडोली टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन का लक्ष्य विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी टीम को दिया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी टीम ने 18.2 गेंद पर 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। विश्वामित्र क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अनिल चौधरी ने शानदार 48 रन की पारी खेली। विजेता टीम को सचिव पूनम शर्मा ने बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।