कबड्डी में बडूली तो वालीबाल में चंद्रपुर गांव की टीम प्रथम
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

सहारनपुर, जेएनएन। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति पप्पू पंवार उर्फ अरविद व डा. देवराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
नानौता ब्लाक के गांव टिकरोल में क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अखिल बालियान के नेतृत्व में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में बडूली गांव तथा वालीबाल में चंद्रपुर गांव की टीम प्रथम रही।
बालक वर्ग में 1500 मीटर लंबी दौड़ में विशाल, 400 मीटर लंबी दौड़ में गौरव, 200 मीटर दौड़ में रोहित तथा 100 मीटर दौड़ में आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में अनुज, जबकि लंबी कूद में आशीष,ऊंची कूद में हरदीप विजेता रहे। बालिका वर्ग खेल विधाओं में कोमल, निधि व रश्मि आदि ने भाग लेकर पदक जीते। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान पति पप्पू पंवार ने सभी विजयी छात्र छात्राओं के उच्जवल भविष्य की कामना की।प्रधान सरला देवी, बीडीओ डा. सीपी सिंह, बी ओ देवबंद आशू कुमार, बीओ गंगोह राहुल मलिक,मदन सिंह, मनोज कुमार, जगदीश प्रसाद, उदित बालियान व सुभाष नेता आदि उपस्थित रहे।
जमीन नहीं हुई खाली, टंकी नहीं बनने से ग्रामीण नाराज
संवाद सूत्र,महंगी: गांव में बंजर भूमि से कब्जा हटवाने को ग्राम प्रधान अनेक बार शिकायत कर चुका है, लेकिन प्रशासन की शिथिलता के कारण अभी तक दबंग से जमीन मुक्त नहीं कराई जा सकी। इससे परेशान होकर अब ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जमीन खाली कराने की गुहार लगाई है। वहीं लोगों ने टंकी निर्माण में देरी होने से प्रदर्शन किया।
ग्राम खैरसाल के ग्राम प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि कई बार समाधान दिवस व नकुड़ एसडीएम से शिकायत करने के बावजूद गांव के दबंग से जमीन खाली नहीं हो पाई है। इससे विधायक कीरत सिंह द्वारा गांव में टंकी स्वीकृत कराने के बाद भी अब जमीन के बिना निर्माण नहीं हो पा रहा है।
ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने की पुष्टि की है। वहीं ग्रामीणों में हरपाल सिंह,आशीष कुमार, सचिन, इकबाल, प्रवीण गुज्जर व यूसुफ आदि का कहना है कि गांव का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से उक्त जमीन जल्द खाली कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।