एवी राजमौलि ने मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला
कमिश्नर संजय कुमार के तबादले के बाद 2003 बैच के आईएएस एवी राजमौलि ने बुधवार को सहारनपुर के नये मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप में पूरा कराया जाए।
सहारनपुर जेएनएन। कमिश्नर संजय कुमार के तबादले के बाद 2003 बैच के आईएएस एवी राजमौलि ने बुधवार को सहारनपुर के नये मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप में पूरा कराया जाए।
मंडलायुक्त एवी राजमौली ने बुधवार की शाम कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप में पूरा कराया जाए। कमिश्नर एवी राजमौलि ने प्रदेश के जौनपुर जनपद से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में वर्ष 2005 से सेवा शुरू की, फिर जौनपुर में ही मुख्य विकास अधिकारी बने। इसके बाद वर्ष 2007 में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बने। जिलाधिकारी के रूप में जनपद अमरोहा, मऊ, हरदोई, बिजनौर, बदांयू, कानपुर देहात, बलिया में कार्य कर चुके है। गौतमबुद्धनगर जनपद में वह दो बार जिलाधिकारी रह चुके है। वर्ष 2015 से इंटर स्टेट प्रतिनियुक्ति पर आंध्र प्रदेश राज्य में तैनात थे।
मंडलायुक्त एवी राजमौली ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप में पूरा कराया जाए। साथ ही कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। कार्यभार ग्रहण करने के समय जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चनप्पा, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एसबी सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त प्रशासन डीपीसिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।