Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला करने वाला एक गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 11:21 PM (IST)

    बजरंग दल के कार्यकर्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला करने वाला एक गिरफ्तार

    बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला करने वाला एक गिरफ्तार

    सहारनपुर, जेएनएन। देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड स्थित एक स्कूल के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की भी पहचान कर ली गई है। फरार मुख्य आरोपित पर एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी सिटी राजेश कुमार का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव दतौली रांघड़ निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता प्रशांत सैनी पर कुछ युवकों ने चिलकाना रोड स्थित एक स्कूल के सामने उस समय हमला कर दिया था, जब वह स्कूल से बच्चों को लेने के लिए गया था। आरोपितों पर तलवार से कई वार किए गए थे, जिससे कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए थे। प्रशांत का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में आजाद कालोनी निवासी अमन पुत्र इदरीश के को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली। इस आधार पर पुलिस ने सभी हमलावरों की पहचान कर ली है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, आजाद कालोनी निवासी आलीशान अभी फरार है। एसएसपी की तरफ से आलीशान पर इनाम किया गया है। बाकी आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। पकड़े गए अमन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि प्रशांत के साथ उसका और आलीशान का फरवरी माह में झगड़ा हुआ था। उस समय मामला निपट गया था, लेकिन अमन और आलीशान अमन से रंजिश रखते थे। सोमवार को भी इसी कारण हमला किया गया है।