ईको टूरिज्म की मिसाल बना सलेमपुर का अटल पार्क
सहारनपुर, जेएनएन। रामपुर मनिहारान के गांव सलेमपुर में विकसित किया गया अटल पार्क ईको टूरिज्म की मिसाल बना है। पार्क में घूमने के लिए ट्रैक भी बनाया गया है। हरे भरे लहलहाते पेड़, दूब घास, फल व फूलों के पौधों से असीम शांति का एहसास होता है। निकट भविष्य में पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने का भी प्रस्ताव है। सलेमपुर गांव में पूर्वी यमुना नहर के किनारे पर बसे गांव में प्रधान नकली सिंह व प्रतिनिधि संजय पंवार ने ईको टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए पार्क का निर्माण कराया। पार्क फल व फूलों के पौधे लगाये गये है। बैठने के लिये लगी सीट पार्क में आने वाले लोगों को घूमने के बाद आराम दिलाती है। ग्रामीणों ने पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पार्क रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। धान प्रतिनिधि संजय पंवार ने बताया कि अतिशीघ्र इस पार्क के पास महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के लिए रोजगार के लिए दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। गांव में अंग्रेजों के जमाने से बने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस को भी दोबारा विकसित किया जाएगा और गांव में अंग्रेजों के समय बनी पनचक्की को भी दोबारा शुरु कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले पार्क के स्थल पर अतिक्रमण था। कूड़े के ढेर लगे रहते थे लेकिन अब पार्क बनने से बच्चों को खेलने का सुंदर स्थल मिला है। बड़े-बुजुर्ग सुबह शाम को पार्क में यहां घूमने आते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।