UP News: यूपी के इस जिले में किसान से रिश्वत मांगना पड़ा भारी, एंटी करप्शन ने अमीन और कंप्यूटर आपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा
Saharanpur News In Hindi किसान से पेड़ों का मुआवजा दिलाने के नाम पर रुपये मांग रहे थे दोनों। एंटी करप्शन ने अमीन और कंप्यूटर आपरेटर को रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। करीब 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत किसान ने चार जनवरी को एंटी करप्शन विभाग में की थी।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने सोमवार जैन कालेज रोड से भूति अध्यापति अधिकारी कार्यालय में तैनात अमीन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कंप्यूटर आपरेटर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। दोनों आरोपित एक किसान से पेड़ों का मुआवजा दिलाने के नाम पर रुपये मांग रहे थे। दोनों के खिलाफ सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लाखों रुपये के 86 पेड़ खड़े
दरअसल, तीतरो थानाक्षेत्र के गांव बीरखेड़ी निवासी देवकमल की भूमि हाईवे निर्माण के लिए सरकार ने अधिग्रहण कर ली थी। इस भूमि पर लाखों रुपये के 86 पेड़ खड़े हैं। किसान देवकमल का कहना है कि उसने पेड़ों के मुआवजे के लिए अलग से आवेदन किया हुआ है। जिसकी प्रक्रिया भूमि अध्यापति कार्यालय में चल रही है।
एंटी करप्शन में की थी शिकायत
एंटी करप्शन के प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पेड़ों का मुआवजा दिलाने के लिए इस कार्यालय में तैनात अमीन ऋषिपाल और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात सुमित कुमार 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। जिसके बाद देवकमल ने चार जनवरी को एंटी करप्शन ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
15 हजार रुपये देकर देवकमल को जैन डिग्री कालेज रोड पर भेजा
एंटी करप्शन ने सोमवार की दोपहर 15 हजार रुपये देकर देवकमल को जैन डिग्री कालेज रोड पर भेजा। यहीं पर अमीन और कंप्यूटर आपरेटर ने उसे बुलाया था। जैसे ही देवकमल ने उन्हें रुपये दिए तो तत्काल एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों को पकड़कर सदर बाजार थाने लाया गया। बता दें कि देवकमल से रुपये सुमित ने पकड़े। बाद में सुमित ने ऋषिपाल को रुपये दे दिए।
एंटी करप्शन थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।