अंजुमन गरीबों को एंबुलेंस की फ्री सेवा उपलब्ध कराएगी
छुटमलपुर में अंजुमन हिमायत ए इस्लाम की बैठक में मानव सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए गरीब रोगियों को फ्री एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

सहारनपुर, जेएनएन। छुटमलपुर में अंजुमन हिमायत ए इस्लाम की बैठक में मानव सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए गरीब रोगियों को फ्री एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
शुक्रवार को नियामतपुर में कारी नौशाद के आवास पर अंजुमन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अंजुमन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती अताउर्रहमान जमील कासमी ने कहा कि घाड़क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है। अनेक गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं तक उपलब्ध नहीं है। गंभीर रोगी समय पर उपचार न मिलने के कारण अकाल मौत का ग्रास बन जाते है। उन्होंने कहा कि अंजुमन शीघ्र ही गरीब लाचार रोगियों को एंबुलेंस की फ्री सेवा उपलब्ध कराएगी। जनरल सेक्रेटरी मौलाना खालिद नदवी ने कहा कि अंजुमन की पूरी टीम खिदमत ए खल्क के काम को बखूबी अंजाम दे रही है। कोषाध्यक्ष मौलाना सरवर ने लेखाजोखा पेश किया और लोगों से एंबुलेंस की खरीद में सहयोग करने का आह्वान किया। कारी मो हारून, कारी मुस्तफीज, मुफ्ती जियाउर्रहमान, कारी मतिउर्रहमान, मो. गुफरान, मो. इसरार, मो. हारिस काशफी, कारी मो. नौशाद, मुफ्ती मुकर्रम नदवी, नदीम असगर, मो. उस्मान, मो. इसरार, परवेज आलम, मो. शोएब, मो. लियाकत कासमी, हाफिज इरफान आदि मौजूद रहे।
सपा ही जनता को भाजपा के कुशासन से दिला सकती है मुक्ति: नदवी
नानौता: अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शकील खान नदवी ने कहा कि सपा ही जनता को भाजपा के कुशासन से छुटकारा दिला सकती है।
गुरुवार की रात्रि में सपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन अफजाल खान के निवास पर पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 350 के पार सीटे जीत कर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करें, जिससे जाति,धर्म व हिदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने वाले दलों का सूपड़ा साफ किया जा सके। ऐसे झूठे और मक्कारों से होशियार रहना है यह किसी काम के नहीं है। कहा कि भाजपा ने हमेशा हिदू मुसलमान के नाम पर लड़ाने और बहकाने का काम किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अफजाल खान, पूर्व उप ब्लाक प्रमुख शमशेर खान,अशरफ खान, पूर्व सभासद अमजद खान, सभासद गुलफाम राव, मुस्तकीम मंसूरी, पूर्व प्रधान चौधरी दीन मोहम्मद,नसीम सिद्दीकी,युसूफ मंसूरी, नफीस सैफी, पूर्व सभासद अनीस कुरेशी, अमजद खान, अमजद राव, इमरान खान, शौक रजा आब्दी, अजमल सिद्दीकी,राशिद खान, शब्बू राव, हाजी अकबर कुरैशी,बाबर खान,हाजी जिन्दा कुरैशी, मौ.मुस्तफा, नेता हाजी इस्लाम कुरैशी, प्रधान दीन मौहम्मद, दिलशाद खान, शहजाद,सईद खान आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।