Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची के ऊपर पलट गया गैस सिलेंडर से भरा ओवरलोड रेहड़ा, मासूम ने तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:43 AM (IST)

    सहारनपुर में जल निगम और गैस एजेंसी की लापरवाही से एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची हूरेन की मौत हो गई। जल निगम ने पाइपलाइन डालने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया था जिससे एक ओवरलोडेड रेहड़ा पलटकर बच्ची पर गिर गया। गैस एजेंसी पर ओवरलोडिंग का आरोप है जबकि नियमानुसार रेहड़े में केवल 6 सिलेंडर होने चाहिए थे लेकिन इसमें 14 सिलेंडरा थे।

    Hero Image
    गैस सिलेंडर से भरा ओवरलोड रेहड़ा पलटने से बच्ची की मौत

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। जल निगम और गैस एजेंसी की लापरवाही के कारण नगर मे हुए एक हादसे में एक मासूम की जान चली गई। जल निगम ने पाइप लाइन डालने के बाद टूटी सड़क को ठीक नहीं किया, जिससे गैस सिलेंडर से भरा ओवरलोड रेहड़ा पलट कर एक बच्ची के ऊपर गिर गया। रेहड़े के नीचे दबने मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। उधर, मृत बालिका के स्वजन की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    मोहल्ला इलाही बख़्श निवासी खालिद पुत्र असगर की तीन वर्षीय बच्ची हूरेन बुधवार दोपहर घर के बाहर खड़ी हुई थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहा इंडेन गैस सिलेंडरों से भरा एक ओवरलोड रेहड़ा सड़क किनारे खड़ी बच्ची के ऊपर पलट गया।

    शोर सुनकर स्वजन और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। बच्ची को तुरंत एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया है। मोहल्ले वासियों ने रेहड़ा चालक की धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया।

    स्वजन और मोहल्लेवासियों ने हादसे के लिए जल निगम और गैस एजेंसी दोनों को जिम्मेदार मानते हुए हंगामा किया। लोगों का कहना है कि एक साल से जलनिगम नगर में जगह-जगह पाइप लाइन डाल रहा है, सड़कों के गड्ढों को ठीक नहीं किया गया है।

    वहीं गैस एजेंसी के खिलाफ भी लोगों ने रोष प्रकट करते हुए ओवरलोडिंग का आरोप लगाया है। नियमानुसार, एक छोटे से रेहड़े में छह सिलेंडर होने चाहिए, लेकिन 14 सिलेंडर भर कर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

    पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। इसके बाद स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बच्ची को सुपुर्द ए खाक कर दिया है। खालिद के हुरेन के अलावा दस वर्षीय बेटा अबुजर व छह वर्षीय बेटी जैनब है।

    मृतका बच्ची हूरेन सबसे छोटी है, जिसकी उम्र तीन वर्ष है। इस संबंध में जल निगम के जेई से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

    घटना की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    -पीयूष दीक्षित, कोतवाली प्रभारी