99.8 फीसद अंकों के साथ रेनबो की अदिति बनी टापर
सीबीएसएई 12वीं में रेनबो स्कूल की कामर्स वर्ग की अदिति गोयल ने रिकार्ड 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया उसने 500 में से 499 अंक हासिल किए। जिले में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 93.34 रहा। स्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एक दूजे संग जमकर खुशियां मनाई।

सहारनपुर, जेएनएन। सीबीएसएई 12वीं में रेनबो स्कूल की कामर्स वर्ग की अदिति गोयल ने रिकार्ड 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया, उसने 500 में से 499 अंक हासिल किए। जिले में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 93.34 रहा। स्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एक दूजे संग जमकर खुशियां मनाई। कोरोना के कारण इस बार परीक्षाएं रद कर दी गई थी। मेधावियों ने उन्हें मिले अंकों पर संतोष जताया। वहीं प्रधानाचार्यों ने कहा कि सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित करने की नीति पूरी तरह पारदर्शी रही है।
शुक्रवार की दोपहर सीबीएसई द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। स्कूलों को सुबह भेजी गई मेल में एकाएक रिजल्ट जारी करने की सूचना दी गई। रिजल्ट के घोषित समय दोपहर दो बजे से काफी पहले ही स्कूलों द्वारा स्टाफ को रिजल्ट डाउनलोड करने की जिम्मेदारी दी गई थी। रेनबो स्कूल की कामर्स वर्ग की अदिति गोयल ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टाप किया, उसने अंग्रेजी-99, इकोनामिक्स -100, बिजनेट स्टडी-100, एकाउंटेंसी-100, गणित-100 अंक प्राप्त किए। अदिति सीए बनना चाहती है। द्वितीय स्थान पर साइंस वर्ग की सेंट मेरीज एकेडमी की जया चौधरी ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए, उसने अंग्रेजी-99, फीजिक्स-99, केमेस्ट्री-99, फिजिकल एजुकेशन-100, बाइलोजी-100 प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर कामर्स वर्ग की विथि पसरीचा ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए, उसने अंग्रेजी-99, बिजनेस स्टडी-100, एकाउंटेंसी-100, इकोनामिक्स-100, गणित-97 अंक हासिल किए। जिले से परीक्षा में शामिल 2616 छात्राओं में 2485 उत्तीर्ण रही, इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.99 रहा।
वहीं 3601 छात्रों में से 3302 उत्तीर्ण रहे, इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 91.70 रहा। जिले में 93.34 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। स्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने एक दूजे संग जमकर खुशियां मनाई। प्रधानाचार्यों ने घोषित रिजल्ट को समय के अनुकूल बताया। वहीं छात्र-छात्राओं का कहना था कि यदि परीक्षा होती तो उनकी मेहनत का आंकलन हो सकता था। कोरोना के कारण सरकार का परीक्षा रद करने का निर्णय सही है। महामारी से सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। रिजल्ट भी उनकी पिछली परीक्षाओं में की गई मेहनत का प्रतिफल ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।