एक्ट्रेस ने भाजपा के Ex-MLA को बताया पति, बोली- हमने शादी की… होटलों में रुके; बालों में कंघी करने का वीडियो वायरल
एक्ट्रेस उर्मिला सनावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर विधायक उर्मिला सनावर के बालों में कंघी कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि इस वीडियो को सनावर ने सोशल मीडिया पर क्यों वायरल किया है यह उनकी समझ से परे है। उधर उर्मिला सनावर ने साफ शब्दों में कहा है कि पूर्व विधायक उनके पति हैं।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के गोविंदनगर की रहने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर विधायक उर्मिला सनावर के बालों में कंघी कर रहे हैं।
विधायक का कहना है कि इस वीडियो को सनावर ने सोशल मीडिया पर क्यों वायरल किया है, यह उनकी समझ से परे है। उधर, उर्मिला सनावर ने साफ शब्दों में कहा है कि पूर्व विधायक उनके पति हैं और जल्दी ही उनकी पहली पत्नी भी उन्हें बहन के रूप में स्वीकार करेंगी। वहीं, पूर्व विधायक का कहना है कि यह वीडियो एक सीरियल का है, जबकि उर्मिला का कहना है कि वीडियो उन्होंने खुद बनाया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, सहारनपुर की रहने वाली एक्ट्रेस पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनका यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उर्मिला ने ‘दैनिक जागरण’ से बातचीत करते हुए कहा कि ज्वालापुर हरिद्वार से पूर्व विधायक सुरेश रौठार उनके पति हैं।
उर्मिला बताती हैं कि दो साल पहले सुरेश राठौर से उनकी मुलाकात रविदास पीठ में हुई थी। उस समय वह पूर्व विधायक के पास अपने तलाक के केस में मदद मांगने के लिए गई थीं। उसी दौरान नजदीकियां बढ़ी तो पूर्व विधायक उन्हें हरिद्वार के रविदास आश्रम में ले गए, वह होटलों में भी उनके साथ कई-कई दिन तक रुकी हैं।
उर्मिला कहती हैं कि करीब डेढ़ साल पहले वह नेपाल घूमने के लिए गए थे। वहीं पर उन्होंने पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में शादी की थी। दो साल से वह पति-पत्नी की तरह रहते हैं।
उर्मिला का कहना है कि उनका मुंबई में भी घर है, वह वहां भी आते-जाते हैं। उर्मिला पूर्व विधायक के बारे में कहती हैं कि वह जल्द ही उन्हें अपनाएंगे और उनकी बातचीत हो चुकी है। पूर्व विधायक ने उर्मिला को आश्वासन दिया है कि वह बेटे की शादी करने के बाद अपने रिश्ते को सार्वजनिक करेंगे।
सोशल मीडिया पर उर्मिला सुरेश राठौर लिखना शुरू किया
उर्मिला सनावर ‘आखिर पलायन कब तक’ नाम से आई फिल्म में नजर आई थीं। कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। उर्मिला का दावा है कि पूर्व विधायक की पत्नी भी मुझे कबूल कर लेंगी।
उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर उर्मिला सुरेश राठौर लिखना शुरू कर दिया है। उर्मिला के व्हाट्सएप पर भी दोनों की साथ फोटो लगी हैं।
उर्मिला सनावर सुरेश राठौर को अपना राजनीतिक गुरु भी मानती हैं। वह कहती है कि उन्होंने ही नगीना सीट से उन्हें चुनाव लड़ाया था। उर्मिला सनावर का कहना है कि सुरेश ने उन्हें हाल ही में एक लग्जरी गाड़ी और मंगलसूत्र भी गिफ्ट किया था।
पूर्व विधायक के परिवार के यह भी किस्से
सुरेश राठौर के बड़े बेटे की बिजनौर के पूर्व सांसद शीशराम रवि की भतीजी से शादी हुई थी। पिछले माह ही पूर्व विधायक की बहू ने दहेज एक्ट में पूरे परिवार को नामजद कराया था। सुरेश राठौर की छोटी बेटी की शादी सिवालखास सीट से विधायक रहे विनोद हरित के बेटे से हुई थी। पूर्व विधायक की पत्नी हरिद्वार की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।