Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महाराणा प्रताप जयंती पर घोषित हो अवकाश

    By Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jun 2012 02:35 AM (IST)

    सहारनपुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों व सरधना से विधायक संगीत सोम का अभिनंदन किया गया।

    रविवार को खेमका सदन में आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद जगदीश राणा व विधायक महावीर राणा, एमएलसी हेम सिंह पुंडीर, सरधना विधायक संगीत सोम, ठाकुर रामवीर सिंह, शिव कुमार, उदय शंकर सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद जगदीश राणा ने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। विधायक संगीत सोम ने कहा कि वह महाराणा प्रताप जयंती पर राजकीय अवकाश के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इस दौरान संगीत सोम समेत अन्य नेतागण व समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा. कुशलपाल सिंह पुंडीर, अशोक पुंडीर, अनिल ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए 10 हजार सदस्यों के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। आयोजन में शिखा सिंह, उदय शंकर सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजू, सुखबीर भदौरिया, अरुण राणा, मोदी राणा, अरविंद, सोनू राणा, विकास, बिजेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर