Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह बंधन में बंधे 780 जोड़ों ने की नवजीवन की शुरूआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 07:54 PM (IST)

    जिले में नगर निकायों व ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह 7

    Hero Image
    विवाह बंधन में बंधे 780 जोड़ों ने की नवजीवन की शुरूआत

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। जिले में नगर निकायों व ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह 780 जोड़ों ने नए जीवन की शुरूआत की। जनमंच सभागार में एक ही एक छत के नीचे हिदू-मुस्लिम 32 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। इस मौके पर शासन की ओर से प्रत्येक नव दंपती को 35 हजार रुपये का चैक, मोबाइल, सहित दस हजार रुपये का सामान गृहस्थी शुरु करने के लिए दिया गया। दुल्हों और विवाह समारोह में शामिल लोगों को स्वच्छता अपनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण में सहारनपुर को नंबर वन लाने की शपथ भी दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश शासन के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी नगर निकायों व ब्लाक मुख्यालयों पर हिदू और मुस्लिम जोड़ों के विवाह कराए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि जिले में 783 जोड़ों का विवाह के लिए पंजीकरण था। 780 जोड़ों का विवाह विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। 494 हिदू और 286 मुस्लिम जोड़ों का विवाह हुआ। जनमंच सभागार में कारी अनवर ने पाक कुरान की आयतों के बीच 25 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न कराया। आचार्य प्रियव्रत शास्त्री, प. मदनदीप जाजवा व पं. अशुल दीप जाजवा ने वेद मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर सात हिदू युवक-युवतियों का विवाह सम्पन्न कराया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व एडीएम-ई डा. अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, व्यापारी नेता शैलेंद्र भूषण गुप्ता व उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य एम आजाद अंसारी ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया। नगर आयुक्त की धर्मपत्नी अंतिमा सिंह, सीनियर सिटीजन सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णलाल अरोड़ा, संरक्षक विजय अरोड़ा व गजेंद्र वधवा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शैलेंद्र भूषण गुप्ता, मुकुंद मनोहर गोयल, अरविद गोयल व सुमित मलिक ने भी नव दंपतियों को उपहार भेंट किए। विवाह समारोह में महाप्रबंधक जलकल मनोज आर्य, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, उप नगरायुक्त दिनेश यादव, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधक अखिलेश मित्तल, सीए अभिनव गोयल, हंस कुमार, पुनीत गुप्ता, वरुण चोपड़ा, आसिफ युसुफ, मौ. शहजाद आदि शामिल रहे। संयोजक वंदना दुआ ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत तथा संचालन सपना ठाकुर व संदीप शर्मा ने किया। परिणय सूत्र में बंधे ये जोड़े

    रिक्की-राहुली, लक्ष्मी-ललित कुमार, काजल-अरुण कुमार, मेघा ठाकुर-रोबिन सिंह, मोनिका-गजेंद्र कुमार, तन्नु कश्यप-बंटी कश्यप और आरती के साथ युवराज खन्ना का विवाह सम्पन्न हुआ। गुलफशा-अरशद, समरीन-रमजान, तरन्नुम-तनवीर, ह.अंसारी-मौ. शारिक अंसारी, तरन्नुम-मोबिन, साबिया-मौ. शाहबाज, बुशरा-अब्दुल रहमान, आयशा प्रवीण-सरफराज अहमद, आफरीन-शोएब, यासमीन-इमरान अंसारी, आरजू-शमशाद फरहीन-अरशद, शाजिया-शोएब आलम, मेहरीन-राहिल, साहिबा शाह-फरमान, जायदा-शारिक, गजाला-अब्दुल रहमान, जन्नत-नदीम मलिक, इकरा-रिहान तरन्नुम-मौ.अनस, गुलिस्ता-तालिब, नगमा-मौ.शमीम, शाजिया-गुलरेज, सादिया-शाकिर और सानिया का मौ.अरशद के साथ निकाह कराया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner