45 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई
ननौता देहात में ग्राम समाज की करोड़ों रुपये मूल्य की लगभग 45 बीघा जमीन को पुलिस बल के साथ चकबंदी विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने कब्जा मुक्त कराया।
सहारनपुर जेएनएन। ननौता देहात में ग्राम समाज की करोड़ों रुपये मूल्य की लगभग 45 बीघा जमीन को पुलिस बल के साथ चकबंदी विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने कब्जा मुक्त कराया। बुधवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन के निर्देशानुसार भूमि को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे नायब तहसीलदार (चकबंदी) व कानूनगो विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान चकबंदी लेखपाल मोहित कुमार माहेश्वरी व राजस्व लेखपाल सुशील कुमार मौजूद रहे। देवबंद रोड खंड विकास कार्यालय के निकट ग्राम समाज की खसरा नंबर 1932/8 की लगभग 45 बीघा जमीन पर नगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया हुआ था। जिसे बुधवार को पैमाइश करा कर कब्जा मुक्त कराते हुए मेड़ बंदी की गई। संसू
केंद्र पर 120 कुंतल धान खरीदा
नानौता : दो दिन पहले नगर में खुले राजकीय धान क्रय केंद्र पर अब तक लगभग 120 कुंतल धान खरीदा गया। एसएमआइ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चूंकि नानौता में पहली बार 26 अक्टूबर को राजकीय धान क्रय केंद्र खुला है। मंगलवार को लगभग 80 कुंतल धान खरीदा गया दूसरे दिन बुधवार को लगभग 40 कुंतल धान खरीदा गया है। संसू
पालीथिन का प्रयोग जारी
नानौता : नगर में प्रतिबंधित पालीथिन का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि अभियान चलाकर पालीथिन को बेचने एवं प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
नागल: बुधवार को जनता इंटर कालेज की प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव अधिकारी संजय जैन व पर्यवेक्षक संपदा की देखरेख में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में साधारण सभा के 412 सदस्य हैं। चुनाव में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। बृहस्पतिवार को मतदाता सूची पर आई आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। संसू
पत्रकार को पितृ शोक
महंगी: तीतरों थाना अंतर्गत ग्राम खानपुर अफगान के वरिष्ठ पत्रकार राकेश छोकर के पिता चौधरी जयसिंह का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। वृद्धावस्था के कारण वह काफी समय से अस्वस्थ थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संसू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।