यूपी के इस जिले में ग्रीन फील्ड रोड के लिए होगी 24 हेक्टेयर भूमि की खरीद, किसानों को दी जाएगी की चार गुना रकम
सहारनपुर में नकुड़ के सढौली से हरियाणा सीमा तक ग्रीन फील्ड रोड बनेगी। 118 करोड़ की लागत से बनने वाली इस रोड के लिए 24 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी। भूमि खरीद पर 47.75 करोड़ खर्च होंगे। यह रोड नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आएगी और इसके बनने से यातायात में समय की बचत होगी। भूमि के तहसील रिकॉर्ड से मिलान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। नकुड़ के सढौली से हरियाणा सीमा तक बनने वाली ग्रीन फील्ड रोड के लिए भूमि की खरीद अगस्त में शुरू की जाएगी। 118 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड के लिए 24 हेक्टेयर भूमि 47.75 करोड़ से खरीदी जाएगी। भूमि के तहसील रिकॉर्ड से मिलाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। निर्माण शुरू होने के एक वर्ष के भीतर रोड पर आवागमन शुरू हो सकेगा।
ग्रीन फील्ड रोड के निर्माण के लिए 20 मीटर चौड़ाई में लगभग 400 किसानों से सहमति के आधार पर 24 हेक्टेयर भूमि की खरीदी जाएगी। 12 किमी दो लेन सड़क कैराना लोकसभा क्षेत्र और नकुड़ विधानसभा के अंतर्गत आएगी। सहारनपुर से नकुड़ रोड से गांव सढौली से यह ग्रीन फील्ड रोड शुरु होगा। रोड के निर्माण पर 118 करोड़ 34 लाख 40 हजार की लागत आएगी।
गांव टाबर अहतमाल, टाबर, नारायणपुर, महापुर, साहबामाजरा, सरूरपुर तगा प्रथम, सरूरपुर तगा-द्वितीय, सरूरपुर तगा तृतीय, सरूरपुर तगा, सढौली, पिलखन में भूमि की खरीद होगी। भूमि के तहसील रिकॉर्ड से मिलान की प्रक्रिया चल रही है। भूमि की खरीद का काम अगस्त में शुरू किया जा सकता है।
10 मीटर टू-लेन बनेगी रोड
दस मीटर चौड़ी टू-लेन, 12 किमी लंबी ग्रीन फील्ड रोड हरियाणा के यमुनानगर के गांव जठलाना की सीमा तक बनेगी। हरियाणा द्वारा जठलाना में यमुनानगर रादौर मार्ग पर यमुना नदी पर पुल का निर्माण कराया गया है। ग्रीन फील्ड रोड के निर्माण से हरियाणा से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली व उत्तराखंड की सीमा तक हरिद्वार-देहरादून तक यातायात में समय की बचत होगी। 24 हेक्टेयर भूमि की खरीद के लिए किसानों को सर्किल रेट का चार गुना की दर से धनराशि दी जाएगी।
मंडलायुक्त से अनुमोदन प्राप्त होने के साथ ही ग्रीन फील्ड रोड की भूमि खरीद की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।-आरके सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-3
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।