Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब्जे हटवा मूल रूप में लाएं चकमार्ग: डीएम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 11:34 PM (IST)

    सहारनपुर : डीएम पवन कुमार ने जनपद के समस्त सार्वजनिक चक मार्गो को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image

    सहारनपुर : डीएम पवन कुमार ने जनपद के समस्त सार्वजनिक चक मार्गो को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए चकमार्ग मुक्त अभियान का शुभारंभ किया। सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत राजस्व अभिलेखों के अनुसार समस्त सार्वजनिक चक मार्गो को सार्वजनिक उपयोग के लिए उन्हें मूल स्वरूप में लाया जाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवबंद में तहसील दिवस के उपरांत एसडीएम को निर्देश देते हुए डीएम पवन कुमार ने कहा कि ऐसे सार्वजनिक चक मार्ग जिनपर स्थाई या अस्थाई कब्जे किये गए हो तो उन्हें अभियान चलाकर हटवाया जाए तथा चक मार्ग को मूल स्वरूप में नक्शानुसार स्थापित कराए।

    जिन चकमार्ग पर अवैध कब्जे किये गये हैं। उन्हें भी राजस्व अभिलेखों के अनुसार कब्जा मुक्त कराकर मौके पर संचालित कराया जाय। ऐसे चकमार्ग जिनकी राजस्व अभिलेखों में आकृति कम है परन्तु स्थल पर उसका रकबा अधिक है तो उसे स्थलीय क्षेत्रफल के अनुसार राजस्व अभिलेख दुरूस्त कराये जाये। डीएम ने कहा कि चकमार्ग मुक्त अभियान अग्रिम आदेशों तक लगातार चलाया जाए। प्रत्येक सोमवार को इस अभियान की समीक्षा उनके स्तर पर की जायेगी। कहा कि संबंधित एसडीएम इस अभियान में राजस्व, पुलिस, विकास खण्ड एवं आवश्यकतानुसार अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों साथ लेकर अभियान चलाए। जिन चकमार्गो को मुक्त कराया जायेगा उनका सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया जायेगा। अभियान के दौरान विभाग द्वारा फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जायेगी। तहसीलदार यह सुनिश्चित करेंगे कि अतिक्रमण मुक्त कराई गये मार्गों का पूरा अभिलेखीय रिकार्ड भी रखा जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस विषय में संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना प्रभारी इस विषय में मांगे जाने पर पर्याप्त पुलिस बल संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट या तहसीलदार को तत्काल उपलब्ध करायें। राजस्व विभाग द्वारा चकरोड की पैमाईश होते ही संबंधित खण्ड विकास अधिकारी तत्काल मनरेगा से मिट्टी कार्य कराकर चकरोड बनवाए। इसकी समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियमित तौर पर की जायेगी।

    गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण

    डीएम पवन कुमार द्वारा तहसील दिवस की समाप्ति के उपरान्त गेहूं क्रय केन्द्र बास्तम स्थित साखनखुर्द का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस गेहूं क्रय केन्द्र पर अभी तक कुल 1142.37 कुन्तल गेहूं 38 किसानों से क्रय किया गया है जिसमें से 12 किसानों का भुगतान अभी अवशेष है।