Move to Jagran APP

सरकड़ी प्रकरण में बलवाइयों पर मुकदमा

सहारनपुर : थाना देहात कोतवाली के गांव सरकड़ी खुमार में संत रविदास शोभायात्रा के दौरान दो संप्रदायों क

By Edited By: Sun, 21 Feb 2016 12:08 AM (IST)
सरकड़ी प्रकरण में बलवाइयों पर मुकदमा

सहारनपुर : थाना देहात कोतवाली के गांव सरकड़ी खुमार में संत रविदास शोभायात्रा के दौरान दो संप्रदायों के बीच बवाल में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एक मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें दोनो पक्षों के 13 लोगों पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। इसके अलावा दलितों व मुस्लिमों ने भी एक-दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट लिखा दी है। शनिवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा और पुलिस व पीएसी गश्त करती रही।

शुक्रवार को गांव सरकड़ी खुमार में रविदास शोभायात्रा के दौरान बैंड बजाने को लेकर पुलिस की मौजूदगी में जमकर बवाल हुआ था। इसमें दोनों ओर से हुए पथराव और फाय¨रग में दो पुलिस कर्मियों समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने मौत का कारण बीमारी होना बताया था। फिलहाल, बवाल के बाद पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था। गांव में पुलिस व पीएसी तैनात है। इस मामले में थाना देहात कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एक मुकदमा कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद राठौर की ओर से दोनों संप्रदाय के 13 लोगों को नामजद करते हुए दर्ज कराया गया है। इसमें एक पक्ष के कुरबान पुत्र फैजल, रहीस पुत्र जब्बार, नाजिम पुत्र रसीद, रिजवान पुत्र हनीफ, मुमताज पुत्र मुनफैत, नफीस पुत्र नूरहसन, दूसरे पक्ष के सुभाष पुत्र रतिराम, देवेंद्र पुत्र महेंद्र, रकमपाल पुत्र साधुराम, अमन पुत्र राजपाल, जयराम पुत्र साधुराम, भजन पुत्र पाल्ला व नाथीराम पुत्र ¨सगारु के खिलाफ 7 क्रिमिनल एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुस्लिम पक्ष के वादी रहीस पुत्र जब्बार की ओर से देवेंद्र पुत्र महेंद्र, जयराम गौतम पुत्र साधुराम, सुभाष पुत्र रतिराम, रकम पुत्र साधुराम, विकास पुत्र धर्मपाल, मनोज पुत्र राजाराम, जोनी पुत्र बृजपाल, नाथीराम पुत्र ¨सगारू, अमित पुत्र नाथीराम, अमन पुत्र रामपाल, भजन पुत्र पालाराम, सागर पुत्र ब्रजपाल, सोनू पुत्र अशोक, शेर¨सह पुत्र प्रेमचंद, सचिन पुत्र धर्मपाल, कमल पुत्र नवल समेत करीब 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ये सभी सरकड़ी खुमार के रहने वाले हैं। दलित पक्ष के शुभम पुत्र रघुवीर ¨सह की ओर से 12 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें रिजवान पुत्र हनीफ, मुमताज पुत्र मुनफैत, मुन्तजीर पुत्र गुलशेर, जुबैर पुत्र कयूम, रिजवान पुत्र शकील, शमशाद पुत्र शरीफ, कुरबान पुत्र फैजान, नदीम पुत्र शमीम, फिरोज पुत्र इमरान, शाहरुख पुत्र रियाजुल, सरताज पुत्र मुनफैत, रईस पुत्र जब्बार को नामजद किया गया है।

मुकदमों में लगीं ये धाराएं

मुकदमा अपराध संख्या 77/16 में धारा-47,148,149,307, 332, 333, 336, 353, 504, 506 व 7 क्रिमिनल एक्ट।

दलित व मुस्लिम पक्ष पर एक-दूसरे के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 78/16 व 79/16 में धारा-47, 148, 149,452, 307, 354, 323 में दर्ज किया गया है।