हास्य पुस्तक 'ऐ जी हंसिये ' को पीएम ने सराहा
देवबंद (सहारनपुर) : हास्य व्यंग्य के शायर डा. शमीम देवबंदी की कुछ माह पूर्व प्रकाशित हुई हास्य पुस्त
देवबंद (सहारनपुर) : हास्य व्यंग्य के शायर डा. शमीम देवबंदी की कुछ माह पूर्व प्रकाशित हुई हास्य पुस्तक 'ऐ जी हंसिये' को प्रधानमंत्री की ओर से शुभकामनाएं मिली है। साहित्यिक संस्था साहित्य समागम द्वारा समारोह का आयोजन कर प्रधानमंत्री कार्यालय से आए पत्र में पुस्तक को सराहे जाने पर डा. शमीम देवबंदी का सम्मान किया गया।
लाल मस्जिद स्थित साहित्य समागम कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में लेखक कमल देवबंदी ने कहा कि डा. शमीम देवबंदी की पुस्तक ऐ जी हंसिये के लिए प्रधानमंत्री जी की ओर से शुभकामनाएं मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे डा. शमीम देवबंदी ने नगर का ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष डा. एसएस अजीज ने कहा कि डा. शमीम देवबंदी ने अपनी साहित्यिक सेवाओं से अपने क्षेत्र का हमेशा नाम रोशन किया है। मा. शमीम किरतपुरी ने कहा कि डा. शमीम ने साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। उन्हें कई साहित्यिक सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। उप्र. नागरिक एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष फैसल नूर शब्बू ने कहा कि डा. शमीम देवबंदी को प्रधानमंत्री की ओर से बधाई मिलना एक विशेष उपलब्धि है। अध्यक्षता मा. शमीम किरतपुरी व संचालन कमल देवबंदी ने किया। डा. सादिक देवबंदी, मा. मुमताज अहमद, डा. दिलशाद अहमद, शहजाद उस्मानी, नितिन, डा. फरमान, शोएब कुरैशी, दीपक, डा. नौशाद अली, पुष्पेंद्र कुमार, शारिक, हसीन अहमद, डा. मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।