छात्रों ने किया श्रमदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी
सहारनपुर : दैनिक जागरण के 31वें स्थापना दिवस पर 14 दिवसीय जागरण महोत्सव की श्रृंखला के तीसरे दिन बुध ...और पढ़ें

सहारनपुर : दैनिक जागरण के 31वें स्थापना दिवस पर 14 दिवसीय जागरण महोत्सव की श्रृंखला के तीसरे दिन बुधवार को जनपद की सभी तहसीलों में कार्यक्रम हुए। शिक्षकों के साथ श्रमदान के बाद छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अपने मन की अभिव्यक्ति को कैनवास पर उकेरा। उन्होंने दैनिक जागरण के सात सरोकार सुशिक्षित समाज, स्वस्थ समाज, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, गरीबी उन्मूलन, जनसंख्या नियोजन व नारी सशक्तीकरण, यातायात सुरक्षा व बिजली बचत पर चित्रकला प्रतियोगिता व कार्यक्रम में भाग लिया।
दैनिक जागरण व ग्लोकल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कस्बे के भारतीय शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ सफाई अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य ममता शर्मा के निर्देशन में दैनिक जागरण के सात सरोकार पर आयोजित इस कार्यक्रम में शालिनी चौहान प्रथम, अलीशा द्वितीय व सुमित सैनी तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद शर्मा ने कहा कि दैनिक जागरण समय-समय पर जागरूकता के प्रयास करता रहा है। स्थापना दिवस महोत्सव के दौरान एक बार फिर ऐसा ही संदेश दैनिक जागरण की ओर से ग्लोकल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर दिया जा रहा है।
मदरलैंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम
नकुड़ : नगर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल मे बच्चों ने स्कूल के सामने स्थित मार्ग पर सफाई अभियान चलाया मोहल्लावासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। सफाई अभियान मे प्रधानाचार्या फरहा, रितिक, अंजलिदालक, नाजिया, हिना, विशाल तथा मीनू आदि ने योगदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालक बहजाद कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में पर्यावरण तथा यातायात में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें जूनियर वर्ग मे निगहत प्रथम, मंतशा-दूसरे तथा मानसी तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में दक्षा पहले, अलमा दूसरे तथा जुबैर तीसरे स्थान पर रहे। बच्चों की सामूहिक शानदार नृत्य प्रस्तुति में राधा तेरी चुनरी गाने पर कक्षा नौ की नेहा दालक, मीनू, फरहीन, विशाल तथा नबिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैया यशोदा गाने पर इलमा, फरहीन, फरहा, नरगिस तथा हिना की टीम ने तालिया बटोर कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि छम्मा-छम्मा गाने पर तीसरा स्थान विशाल दालक, वासुदेव, रितिक, अंजलि दालक, ईशिका तथा नाजिया की टीम ने प्राप्त किया। जमीर खान, अकशा, इरशाद, जोजी तथा अक्षय आदि मौजूद रहे।
रघुवीर शरण हाईस्कूल में कार्यक्रम
रामपुर मनिहारान : रामपुर मनिहारान के रघुबीर शरण हाईस्कूल में छात्रों ने श्रमदान किया और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों ने सुरक्षित यातायात पर अति सुन्दर चित्रकला बनाई। दैनिक जागरण के स्थापना दिवस पर रामपुर मनिहारान में कायस्थान मोहल्ला स्थित रघुबीर शरण हाईस्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभांरम्भ स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य महेन्द्र शर्मा ने किया। स्कूल के छात्रों ने मोहल्ले में श्रमदान किया। स्कूल में 11 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता आरम्भ हुई, जिसमें बिजली बचत व सुरक्षित यातायात को लेकर छात्रों ने सुन्दर चित्रकारी की। प्रधानाचार्या पवन सिंह सैनी ने चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया, जिसमें कक्षा आठ के विवेक कुमार प्रथम ,सौरभ राणा द्वितीय व जिनेन्द्र कुमार तृतीय घोषित किए गए। अन्य मुकुल कुमार ,अमर बालियान, अक्षय कुमार, अजय कुमार, आर्यन, सोनू कुमार, आरिफ, आरफ, आयशा, अमरदीन, आदित्य विक्रान्त, सदाकत ऋतु व रिकेश आदि ने भी अच्छी चित्रकला बनाई।
कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या पवन सैनी ने कहा कि जागरण महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों से बच्चों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा, जिससे वह काफी आगे बढ़ेंगे। कृष्णपाल सिंह,अफाफनुउलहक, सुखबीर सिंह, चन्द्रमोहन शर्मा आदि का सहयोग रहा।
दून हिल्स में मची जागरण महोत्सव की धूम
देवबंद : देवबंद के मुजफ्फरनगर रोड स्थित दून हिल्स एकेडमी में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ इंताशी, मानवी, तरुणा जायसवाल, आरुषि व मनीषा आदि ने सरस्वती वंदना से किया। स्वच्छता अभियान के तहत शहजाद, हारून, अर्चित, अमन, गौरव, अबूजर, नासिर, सुहेल, मुशीर व फैसल ने विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की। आयुष, अर्पित, रिहान, गौरव, नासिर, सार्थक, खुर्शीद, आरिफ व शिवम आदि ने पौधरोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। चित्रकला प्रतियोगिता में उवैस, अभियंत, अरनव, भावना, अंशिका, शिवम, प्राची व उमैर ने अपने भावों को कैनवास पर उकेरा। प्रतियोगिता में उवैस प्रथम, अरनव द्वितीय व भावना तृतीय रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में प्रगति, अनुष्का, वैष्णवी, आंचल व हुदा ने भाग लिया। इसमें प्रगति, मनीषा व तरुणा जायसवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में नेहा, फरहीन, यशी, अरशी, मान, दिव्या, अपूर्वा व निहारिका आदि ने भाग लिया। अपूर्वा, दिव्या व मानसी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। कराटे प्रतियोगिता में वैष्णवी, आदित्य व उज्ज्वल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक डा. प्रदीप वर्मा सुधा वर्मा ने जागरण महोत्सव की प्रशंसा करते हुए छात्रों को मीडिया के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्य अमित राठौर ने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए दैनिक जागरण का आभार जताया। आयोजन में देवेंद्र, मेघा खुराना, अनमोल, नीलम, पूजा, प्रीति पुंडीर, निधि, बबीता, पारुल, सोनम, सुमित, प्रीति पाल, तंजीम, सन्नी, वैभव, सोमदत्त, रीटा, रमन शर्मा, शैफाली, नीतू व आरती का विशेष सहयोग रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।