युवक की हत्या कर शव फेंका
सहारनपुर : थाना सदर बाजार क्षेत्र की अनमोल विहार कालोनी में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त टैगोर नगर निवासी सुमित के रूप में हुई, जो गुरुवार शाम से लापता था। परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
शेखपुरा कदीम के निकट कांशीराम कालोनी से लगती हुई अनमोल विहार कालोनी है। शुक्रवार सुबह घना कोहरा होने के कारण लोग भी देरी से घरों से बाहर निकले। सुबह करीब सवा आठ बजे मोहल्ले के लोगों ने एक खाली प्लाट पर एक युवक को पड़े देखा। उसके पास ही उसकी चप्पलें भी पड़ी थीं। गले पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई और शव यहां लाकर डाला गया है। खाली प्लाट में शव पड़ा होने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस, एसपी सिटी अनीस अहमद अंसारी व सीओ द्वितीय प्रवीण रंजन भी मौके पर पहुंच गए। उधर, गुरुवार रात से लापता टैगोर गार्डन निवासी सुमित के परिजन शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे तो शव को देखते ही हालत खराब हो गई। शव सुमित (22) का ही था। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कदम सिंह ने बताया कि सुमित दिल्ली से सीए कर रहा था। इन दिनों वह घर आया हुआ था।
तीन पर हत्या का मुकदमा
कदम सिंह ने घर के सामने रहने वाले शिबू व उसके भाई रामकुमार तथा नाजिरपुरा निवासी नीतिश पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया कि करीब 15 दिन पूर्व सुमित का शिबू के साथ झगड़ा हुआ था। उसकी रंजिश के चलते ही उसके बेटे की हत्या की गई है। गुरुवार रात नीतिश ने फोन कर सुमित को घर से बुलाया था। उसके बाद से ही लापता था। इसकी सूचना रात में ही सदर बाजार पुलिस को दी गई थी। मगर उसने सुमित की तलाश नहीं की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।