Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरी समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: मंगल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2014 10:16 PM (IST)

    रामपुर मनिहारान (सहारनपुर): राष्ट्रीय कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक मंगल सैन कोरी ने कहा कि कोरी हिन्दू जुलाहा जाति एक अनुसूचित जाति है और 1978 से शासनादेश के अनुसार प्रमाण-पत्र निर्गत होते चले आ रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी समाज के लोगों को परेशान कर रहे हैं, जिससे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगल सैन कोरी ने कहा कि समाज के लोग एकजुट रहे और समाज को मजबूत बनाकर अपनी ताकत का अहसास कराएं।

    राष्ट्रीय कोरी समाज के जिला अध्यक्ष रगबीर सिंह कोरी ने कहा कि जिला सहारनपुर में कोरी हिन्दू जुलाहा के प्रमाण-पत्रों में खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिकारी प्रमाण-पत्र देने में समाज के लोगों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के सकारात्मक रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    शामली जनपद के जिला अध्यक्ष मा. रणजीत ने कहा कि कोरी समाज शिक्षित समाज है, जिससे शासन ने आरक्षण में शामिल किया है लेकिन अधिकारी बिना वजह प्रमाण पत्र देने में बाधा डाल रहे हैं, जिससे समाज के लोग पीछे जा रहे हैं।

    प्रदर्शन में कहा कि सहारनपुर जनपद में कोरी समाज निवास करता है तहसील रामपुर में प्रमाण-पत्र देने में अड़चन अड़ा रहे हैं जिन्हें सबक सिखाना होगा।

    प्रदर्शन को मडल सचिव अमरनाथ कोरी, राजकुमार ,रामकुमार प्रदेश सचिव, नेत्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान सीताराम, सोन कुमार कोरी, सुरेशपाल, रवि, विकास, हरिपाल सिंह, वीरेन्द्र कोरी सुरेन्द्र कोरी, डा. कवरपाल कोरी सहित सैकड़ों लोग रहे। अध्यक्षता पीतांबर कोरी ने की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर