खाने के नली में सूजन है तो हो सकता है कैंसर
सहारनपुर : खाने की नली में यदि सूजन है और आप दवाओं को नियमित सेवन कर रहे हैं तो आपको जांच कराने की आवश्यकता है क्योकि कैंसर हो सकता है।
अंबाला रोड स्थित एक होटल में नीमा व जीएसके कंपनी की ओर से बीती रात एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में व्याख्यान देते हुए डा. संजीव मिगलानी ने कहा कि जीईआरडी (खाने की नली में सूजन) बीमारी पश्चिमी देशों में 15 प्रतिशत तथा अकेले भारत में 7 प्रतिशत है। यह बीमारी खासकर उन लोगों में होती है जो सिगरेट, शराब का अधिक सेवन, मिर्च, चॉकलेट, खट्टे फल, चायनीज व जंक फूड का अधिक प्रयोग करते हैं। इसके मुख्य लक्षण के रूप में छाती में दर्द व पानी निगलने में परेशानी होती है। इसकी मुख्य जांच इंडोस्कोपी है। यदि समय से इस बीमारी का इलाज नहीं किया जाता तो खाने की नली में कैंसर भी हो सकता है। खाने के तीन घंटे तक बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए। सोते समय सिर का हिस्सा ऊंचा होना चाहिए। साथ ही डाक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का ही प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर डा. पीके खन्ना, डा. एसके वालिया, डा. दीपक ठक्कर, डा. आरके सैनी, डा. प्रमिला खन्ना, डा. नीरजा अरोड़ा, डा. आसिफ खान, डा. अशोक शर्मा, डा. बीपी नारंग आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।