उपाध्याय समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करे सरकार
सहारनपुर : उपाध्याय जोगी नाथ समाज सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश उपाध्याय ने कहा कि हमें अपनी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराना है, मुख्यमंत्री ने जो 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल की है उनमें जोगी समाज को भी शामिल किया जाए।
प्रवेश उपाध्याय ने रोटरी भवन में आयोजित महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत समाज को एक सूत्र में बंधने की है तभी हक मिल पाना संभव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि सभा के जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद है बाकि लोग अपनी समाज को गुमराह कर रहे है। ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज आए अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिलाध्यक्ष जनेश्वर उपाध्याय ने कहा कि समाज का भला करने का दावा करने वाले चंद लोग गुमराह कर समाज को तोड़ने में लगे है ऐसे लोगो के बहकावे में नहीं आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रामकुमार उपाध्याय को समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर 8 माह पूर्व कमेटी से निष्कासित कर दिया था। जिला संयोजक पवन उपाध्याय ने कहा कि समाज की लड़ाई हम लड़ रहे है जबकि कुछ लोग दलाली का काम कर रहे हैं। जिला महामंत्री धीरज उपाध्याय ने कहा कि कुछ लोग समाज में भ्रांतियां फैला रहे हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। अध्यक्षता बिशंभर सिंह उपाध्याय ने तथा संचालन ओमपाल ने किया। इस अंवसर पर जुगमाल सिंह, सतपाल, मनीष, तेजपाल, संदीप, धीरजपाल, अरूण, राहुल मोहर सिंह, रामबीर, धनीराम आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।