Bijli Vibhag : यूपी के इस जिले में 6 घंटे नहीं आएगी लाइट, सुबह उठते ही निपटा लें सारे काम
नगर में एक साल से बिजली सुधार के कार्य हो रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा और लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को हुए मतदान के कारण कार्य की गति ...और पढ़ें

जासं, रामपुर : सिविल लाइंस क्षेत्र के बिजलीघर में मरम्मत कार्य के दौरान उपकरण बदले जाएंगे। इसकी वजह से छह घंटे बिजली बाधित रहेगी। बिजली सुधार को यह कार्य नगर में 33/11केवी उपकेंद्र से पोषित 11केवी पोषक सिविल लाइंस एवं टाउन पर 11 हजार की लाइन तार बदलने समेत अन्य कार्य सुबह नौ बजे से अपरांह तीन बजे तक कराए जाएंगे जिसकी वजह से आपूर्ति ठप रहेगी।
नगर में एक साल से बिजली सुधार के कार्य हो रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा और लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को हुए मतदान के कारण कार्य की गति धीमी पड़ गई थी। अब फिर कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। पहाडी गेट, बिलासपुर गेट, थाना गंज, रजा इंटर कालेज व डूंगरपुर विद्युत केंद्रों से जुडे मुहल्लों में तार बदलवाने का कार्य कराया जा रहा है।
सोमवार को थाना गंज क्षेत्र में बिजली लाइनों के तार बदले जाने के कारण सुबह से दोपहर तक आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि आज कल धूप में अधिक तेजी के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को 33-11 विद्युत केंद्रों पर कुछ मरम्मत कार्य होना है। इसके लिए बिजलीघरों का शटडाउन लेना पड़ेगा। 33-11केवी उपकेंद्र से पोषित 11केवी पोषक सिविल लाइंस एवं टाउन पर 11 हजार की लाइन के तार बदले जाना है। बिजलीघर पर भी कुछ कार्य होना है। यह कार्य सुबह नौ बजे से अपरांह तीन बजे तक कराए जाने की वजह से आपूर्ति ठप रहेगी।
अधिशासी अभियंता इमरान खान ने बताया कि इनकी वजह से टैक्सी स्टैंड, कृष्णा कालोनी, आदर्श कालोनी,स्टेशन रोड, मोदी स्कूल, फैजुल्लाह चौराहा, आकाशवाणी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने को कहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।