Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंख खुली तो युवक का प्राइवेट पार्ट था गायब, अचानक से जेंडर बदला देख कांप गई रूह

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    रामपुर में एक चौंकाने वाली घटना में एक युवक को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बेहोश किया गया जिसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करके उसका जेंडर बदल दि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आंख खुली तो युवक का प्राइवेट पार्ट था गायब

    जागरण संवाददाता, रामपुर। युवक को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने प्राइवेट पार्ट की सर्जरी कर जेंडर चेंज कर दिया। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। वह किन्नरों के साथ पार्टियों में डांस करता है। उसकी शाहबाद में रहने वाली रूबीना से जान पहचान थी। रूबीना मूल रूप से पटवाई थाना क्षेत्र के सूपा गांव से है। वह पहले लड़का थी, जो जेंडर बदलवाकर रूबीना बन गई।

    युवक ने बताया कि 26 जून को वह एक डांस पार्टी के लिए बरेली के आंवला क्षेत्र में जा रहा था। शाहबाद में उसे रूबीना मिल गई। वह अपने घर ले गई। वहां कुछ अन्य लोग भी थे। उसे फ्रूटी पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसे चार दिन बाद जब होश आया तो वह रूबीना के घर पर था। उसका प्राइवेट पार्ट गायब था।

    उसने फोन करके अपने स्वजन को सूचना दी। वहां पहुंचे स्वजन उसे लेकर सोमवार देर शाम शाहबाद कोतवाली आए। पुलिस ने युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    शाहबाद कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि इस मामले में युवक की पत्नी की ओर से रूबीना और विकास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों ने शादी नहीं की है लेकिन, पति-पत्नी की तरह रहते हैं। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की सर्जरी किसने और कहाँ की इसकी जानकारी की जा रही है।

    उधर, सीएचसी शाहबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके चंदेल ने बताया कि युवक का प्राइवेट पार्ट काटा नहीं गया है बल्कि, किसी कुशल सर्जन ने उसकी सर्जरी कर जेंडर चेंज किया है। युवक के जख्म के टांके भी कट चुके हैं। यह काम किन्नरों का नहीं है। इसमें जान का जोखिम है।