कूमल लगाकर किया डेढ़ लाख का माल चोरी
शाहबाद चोरों ने घर में कूमल लगाकर नकदी जेवर समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान साफ कर लिया।
शाहबाद : चोरों ने घर में कूमल लगाकर नकदी, जेवर समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान साफ कर दिया। सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई।
थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में बृहस्पतिवार की रात मुकेश यादव अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। रात में किसी समय चोरों ने घर के पीछे से कूमल लगा दिया और कमरे में रखे चालीस हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, कपड़े समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह उठने पर कमरे का सामान फैला देख गृहस्वामी के होश उड़ गए। गृहस्वामी ने बताया की गुरुवार को उसने अपनी भैंस बेची थीं, जिसके 40 हजार रुपये एवं लड़के की शादी का सामान घर में रखा था। चोर सब चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।