UPPSC PCS Exam: रामपुर में पीसीएस प्री परीक्षा का पहला सत्र पूरा, 715 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
रामपुर नगर में पीसीएस प्री की प्रथम सत्र परीक्षा छह परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में कराई गई। इसके बाद दूसरे सत्र की द्वितीय परीक्षा कराने की तैयारी है जो दोपहर ढाई बजे शुरु होगी।

रामपुर : नगर में पीसीएस प्री की प्रथम सत्र परीक्षा छह परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में कराई गई। इसके बाद दूसरे सत्र की द्वितीय परीक्षा कराने की तैयारी है, जो दोपहर ढाई बजे शुरु होगी।
रविवार को राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कालेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कालेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय किला, राजकीय मुर्तजा व राजकीय रजा इंटर कालेज पर संचालित परीक्षा में 2823 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
पहले सत्र की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से 11.30 बजे तक सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई। इनके अलावा सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे। चयन आयोग से भी नोडल अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी को भेजे गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक नीलम रानी टमटा ने बताया कि प्रथम सत्र की परीक्षा सकुशल हुई। किसी केंद्र से किसी तरह की सूचना नहीं आई है। कुल पंजीकृत 2823 अभ्यर्थी हैं। इनमें 1673 उपस्थित रहे जबकि 715 अनुपस्थित रहे। साथ ही बताया कि द्वितीय परीक्षा दोपहर ढाई बजे शाम साढ़े चार बजे तक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।