Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी के इस इलाके में सुबह 10 बजे गुल हो जाएगी बिजली, सड़क चौड़ीकरण का काम हो गया शुरू

    रामपुर के धमोरा-रठौंडा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के चलते बिजली लाइनों को स्थानांतरित किया जा रहा है। सिहारी बिजली घर से जुड़ी बिजली लाइन पर काम होगा जिसके कारण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं बरेली में 33/11 केवी हरुनगला विद्युत उपकेंद्र के तहत डेलापीर और दुर्गानगर में पोल व केबल लगाने के कारण रामगंगा नगर फीडर से 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

    By Sanjeev Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    सात-सात घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद- प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मिलक (रामपुर)। सिहारी बिजली घर के जेई वैभव कुमार ने बताया किधमोरा-रठौंडा मार्ग का चौड़ीकरण करने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही इस मार्ग पर बिजली की लाइनों को हटाकर दूसरे स्थान पर लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। गुरुवार और शुक्रवार को शंकरपुर से सिहारी बिजली घर जाने वाली बिजली लाइन पर कार्य किया जाएगा। इन दोनों दिन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगंगा नगर फीडर से आज भी ठप रहेगी बिजली

    वहीं बरेली में भी 33/11केवी हरुनगला विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत डेलापीर और दुर्गानगर में गुरुवार को भी केबल और पोल लगाए जाएंगे। इसकी वजह से रामगंगा नगर फीडर से पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि केबल और पोल लगाने का कार्य पूरा होते ही आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।

    बिजली विभाग की बढ़ती शिकायतों पर डीएम नाराज

    अमरोहा में किसान दिवस में किसानों के निशाने पर बिजली विभाग के अधिकारी रहे। लगातार किसानों ने विभाग की गड़बड़ी व लापरवाही को डीएम निधि गुप्ता वत्स के सामने रखा तो उन्होंने भी नाराजगी जाहिर की। किसानों का पक्ष लेते हुए अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार के लिए चेताया और प्रत्येक शिकायत का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने को कहा।

    बुधवार की दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें डीएम ने किसानों की शिकायतें सुनने का कार्य चालू किया। एकदम बिजली विभाग की तमाम शिकायतें किसानों ने कर डाली। बताया कि बिजली विभाग के किसानों के पास गलत बिल भेज रहा है।

    प्रार्थना पत्र देने के दो महीने बीतने के बाद भी घरों पर मीटर नहीं लगा रहा है। खराब ट्रांसफार्मर भी कई-कई दिन तक नहीं बदलते हैं। इस पर नाराज हुई डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि सभी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, वरना सख्त कार्रवाई होगी।

    एक्सईएन अपने स्तर से समीक्षा करें। स्टाफ की मानीटरिंग और वेयरहाउस का निरीक्षण भी करें। आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की क्रास चेकिंग और फील्ड में निकले। चीनी मिल बेलवाड़ा द्वारा समय से गन्ना भुगतान नहीं होने पर डीएम ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    कहा कि 14 दिन का समय भुगतान के लिए निर्धारित है, उसके अनुसार ही काम होना चाहिए। पाइपलाइन बिछाने के लिए गांवों में जिन सड़कों को तोड़ा गया है, जल निगम के अधिकारी उनको ठीक कराएं। चकबंदी की शिकायतों पर डीएम ने कहा कि सभी गांवों में चकबंदी कराई जाए।

    मानकों को ध्यान में रखा जाए। पंचायतों में सफाई कर्मियों के नहीं जाने पर उन्होंने डीडीओ को निर्देशित किया कि जो कर्मी नहीं जा रहे हैं, उनको भेजना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपनिदेशक कृषि डा.रामप्रवेश, सीवीओ डा.आभा दत्त आदि अधिकारियों के अलावा तमाम किसान मौजूद रहे।