Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खान बोले; अरे सियासी हिजड़ों, मर्दानगी होती तो चुनाव होता, यह सियासी हिजड़ापन है

    By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 09:34 PM (IST)

    UP Nagar Nikay Chunav समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए फात्मा जबीं प्रत्याशी हैं। वह निवर्तमान अध्यक्ष भी हैं। उनके समर्थन में मुहल्ला ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Nagar Nikay Chunav : आजम खान की जनसभा में भिड़ गए सपा समर्थक, हंगामा

    रामपुर, जागरण ऑनलाइन टीम : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशी के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां की जनसभा में समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच हाथापाई हो गई। इससे वहां हंगामा हो गया। बाद में आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। घटना शुक्रवार रात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान आजम खां ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उप चुनाव पुलिस के डंडे से जीता। अरे सियासी हिजड़ों, मर्दानगी होती तो चुनाव होता, यह सियासी हिजड़ापन है। देश के 150 करोड़ लोगों में से कोई आकर रामपुर में चुनाव लड़ ले, अगर जीत जाए तो पूरा रामपुर खाली कर देंगे।

    समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए फात्मा जबीं प्रत्याशी हैं। वह निवर्तमान अध्यक्ष भी हैं। उनके समर्थन में मुहल्ला खजान खां का कुआ में आजम खां की जनसभा का आयोजन किया गया था। आजम खां ने जनसभा को संबोधित किया। उन्हें सुनने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जनसभा समाप्त होने के बाद भीड़ अधिक होने के चलते धक्कामुक्की होने लगी। इसी को लेकर सपा समर्थकों के बीच आपस में विवाद हो गया। हाथापाई होने लगी।

    इसमें आजम खां के करीबी एक नेता के थप्पड़ भी लग गया। इससे स्थिति और बिगड़ने लगी। अफरातफरी का माहौल बनने लगा। जन सभा में आजम खां के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला भी वहां मौजूद थे। विवाद बढ़ता देख वह मंच छोड़कर समर्थकों के बीच आ गए। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस तरह अनुशासनहीनता पर समर्थकों से नाराजगी भी जाहिर की। शनिवार को जनसभा में सपा समर्थकों के बीच हंगामे की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी रही।