Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: एक ही गांव में डेंगू से महिला समेत दो लोगों की मौत, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कर रहा इन्‍कार

    गांव निवासी राशिद ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय पत्नी फरजाना को एक माह पहले बुखार आ गया था। जिसका बरेली के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार कराया गया। शनिवार की रात बरेली में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

    By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 03:37 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍वास्‍थ्‍य विभाग डेंगू से मौत की बात से इन्‍कार कर रहा है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    रामपुर, जागरण संवाददाता। बिलासपुर के अहरो गांव में जानलेवा बुखार से महिला समेत दो की मृत्यु हो गई। ग्रामीण दोनों की मौत की वजह डेंगू बता रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इससे इन्‍कार कर रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में बुखार से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव अहरो में जानलेवा बुखार तेजी से पैर पसार रहा है। काफी ग्रामीण इसकी चपेट में है जो क्षेत्रीय निजी चिकित्सकों व पड़ाेसी जिले बरेली के अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। दो बुखार पीड़‍ितों की मृत्यु भी हो चुकी है। अभी भी काफी ग्रामीण बुखार से जूझ रहे हैं। कुछ बुखार को डेंगू का बता रहे हैं।

    चि‍कित्‍सकों ने बताया डेंगू से हुई मौत

    गांव निवासी राशिद ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय पत्नी फरजाना को एक माह पहले बुखार आ गया था। जिसका बरेली के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार कराया गया। शनिवार की रात बरेली में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। राजू मौर्य ने बताया कि उसके 60 वर्षीय पुत्र ज्ञान सिंह को 15 दिन पूर्व बुखार आया था। इसके बाद उनका बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शनिवार की रात उनकी भी मृत्यु हो गई। दोनों की मौत चिकित्सकों ने डेंगू से होना बताई हैं।

    अब तक पांच ग्रामीणों की बुखार से मौत

    ग्राम प्रधान नन्ही बेगम के पुत्र परवेज खां ने बताया कि अब तक जानलेवा बुखार से पांच ग्रामीणों की मृत्यु हो गई है। दर्जनों ग्रामीण जानलेवा बुखार की चपेट में आकर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। गांव में बुखार के प्रकोप को देखते हुए साफ सफाई व्यवस्था, मच्छरों की रोकथाम को लेकर दवाई का छिड़काव तथा फागिंग नियमित रूप से कराई जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डा. अजीज हसन ने दोनों की मौतें डेंगू से होने की बात से इन्‍कार किया।