झगड़े के बाद जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पहुंचा पति, बच्चे के साथ बचाने पहुंची पत्नी... तभी हो गया दर्दनाक हादसा
रामपुर में दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि उनका नौ साल का बेटा घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब व्यक्ति अपनी पत्नी से विवाद के बाद जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर चला गया। पत्नी और बच्चे उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन वह इतना गुस्से में था कि उसने उन्हें भी पकड़ लिया।
जागरण संवाददाता, रामपुर। रात में दिल्ली से होली मनाने के लिए घर आए युवक का पत्नी से किसी बात पर सुबह विवाद हो गया। नाराज होकर वह जान देने के लिए घर के सामने रेलवे ट्रैक पर चला गया। पत्नी बच्चों के साथ उसे बचाने पहुंच गई। युवक इस कदर गुस्से में था कि उसने पत्नी और बच्चों को भी पकड़ लिया। इसी दौरान ट्रेन आ गई।
वहां पास में ड्यूटी कर रहे की-मैन ने बचाने का प्रयास किया। वह दंपती के नौ साल के बच्चे को ही बचा सका। इस कोशिश में दोनों घायल हो गए, जबकि दंपती और उनकी छह साल की बेटी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पनवड़िया नई बस्ती निवासी 40 वर्षीय सतपाल प्रजाति दिल्ली में टेलरिंग का काम करते थे। उनके परिवार में 38 वर्षीय पत्नी रिंकी और दो बच्चे नौ साल का बेटा निर्भय व छह साल की बेटी प्रियांशी थे।
मृतक सतपाल और रिंकी का फाइल फोटो।
सतपाल होली मनाने के लिए बुधवार देर रात दिल्ली से घर पहुंचे थे। उनके घर के सामने से रेलवे लाइन गुजर रही है। शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे वह अचानक घर से नाराज होकर जान देने की धमकी देते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गए और शराब फैक्ट्री के सामने ट्रैक पर बैठ गए। कुछ देर बाद उनकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर वहां आ गई।
उन्हें समझाकर घर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन पति के सिर पर गुस्सा सवार था। तब ही बरेली की ओर से ट्रेन संख्या 04029 आती नजर आई। इस पर उसने पत्नी को भी पकड़ लिया और साथ में जान देने की धमकी देने लगा।
पनवड़िया रेलवे ट्रैक पर हुई घटना के बाद मृतकों के शवों को ले जाती पुलिस। जागरण
इसी दौरान वहां काम कर रहे की-मैन मक्खन ने दंपती को रेलवे ट्रैक पर लड़ते देखा तो बचाने के लिए पहुंच गए। सतपाल ने उनका भी गिरेबान पकड़ लिया और साथ में मरने के लिए धमकाया। की-मैन ने किसी तरह खुद को छुड़ाया। उसने बच्चों को बचाने का प्रयास किया।
उसके हाथ में दंपती के बेटे का हाथ आ गया। वह उसे लेकर ट्रैक से दूर कूद गया। इससे की-मैन और बच्चा दोनों घायल हो गए, जबकि दंपती और उनकी बेटी को ट्रेन परखच्चे उड़ाते हुए गुजर गई।
हादसे के बाद वहां भीड़ लग गई। रेलवे स्टेशन को सूचना मिली। स्टेशन मास्टर ने मेमो जीआरपी को दी। जीआरपी थाना प्रभारी मुकेश कुमार टीम के साथ पहुंच गए। घायलों को पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में जिला अस्पताल भिजवा दिया।
घटनास्थल सिविल लाइंस कोतवाली का होने पर जीआरपी ने वहां सूचना दी। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस भी आ गई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घरेलू कलह में घटना हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।