Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हादसा, स्लीपर बस से टकराई ट्राली दो टुकड़ों में बंटी; आठ घायल

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक स्लीपर बस और एक ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर और बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई।

    By Sanjeev Sharma Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 13 Mar 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    मिलक में सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस और ट्रॉली। जागरण

    संवाद सहयोगी, मिलक (रामपुर)। हाईवे स्थित धनेली पूर्वी ओवर ब्रिज पर स्लीपर बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर और बस चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के ग्राम लोहा पट्टी निवासी अशोक कुमार बरेली स्थित चनहेटी लाल फाटक से ट्रैक्टर ट्राली में सीमेंट की बोरियां खरीदकर ला रहे थे। ट्रैक्टर को बरेली के थाना भूता के मवरेजपुर नवदिया निवासी मनोज कुमार चला रहा था।

    उधर, कानपुर के थाना कानपुर देहात स्थित सिकंदरा निवासी शिव यादव यात्रियों से भरी स्लीपर बस अयोध्या से देहरादून लेकर जा रहे थे। गुरुवार तड़के करीब चार बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित धनेली पूर्वी ओवरब्रिज पर स्लीपर बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।

    वहीं सीमेंट से भरी ट्राली ओवरब्रिज के डिवाइडर और दूसरी लेन के बीच लटक गई। वहीं ड्राइवर से लेकर पीछे बैठी सवारियों तक बस का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक मनोज कुमार और ट्रैक्टर पर बैठा अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। छह अन्य घायल हो गए।

    घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को क्षतिग्रस्त बस से निकलकर उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में बस में बैठे स्वजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए अपने साथ ले गए।

    दारोगा राम आशीष ने बताया कि बस और सीमेंट की बोरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई थी। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

    ‘चालक के अचानक ट्रैक्टर मोड़ने से हुआ हादसा’

    स्लीपर बस के ड्राइवर शिव यादव ने बताया कि वह अयोध्या से सवारियों को लेकर देहरादून जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली चालक ने अचानक बाईं ओर को मोड़ दिया। दुर्घटना से बचाव के लिए उसने ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ट्राली ने स्लीपर बस के दाहिने हिस्से को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में उसे भी गंभीर चोट आई।

    घायल बस यात्रियों की सूची

    • - उत्तम निवासी लाखन क्षेत्र, थाना तीतावती, मुजफ्फरनगर।
    • - प्रशांत गुप्ता निवासी रुड़की, मिलाप नगर, जिला हरिद्वार ।
    • - धीरेंद्र सिंह निवासी थाना रानीपुर क्षेत्र, हरिद्वार।
    • - हजीम निवासी बिलारी गेट स्थित कीदारी नगर गली नंबर तीन, मेरठ।
    • - आजम निवासी मौजारानी पोखरी, थाना बौनी पोखरी, देहरादून ।

    यह भी पढ़ें: बस गड्ढे में गिरी, धड़ से अलग हो गई युवक की गर्दन; वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर खौफनाक हादसा