UP News: रामपुर में अलग-अलग हुए तीन सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत
UP News रामपुर में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मृत्यु हो गई। थाना गंज क्षेत्र के सलीम अहमद की स्वार से लौटते समय हुए हादसे मे ...और पढ़ें

रामपुर, जागरण संवाददाता: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मृत्यु हो गई।
थाना गंज क्षेत्र के मुहल्ला मैग्जीन निवासी 38 वर्षीय सलीम अहमद बाइक से अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ बुधवार को स्वार गया था। वहां से वापस लौटते समय स्वार क्षेत्र के ग्राम रूस्तमनगर के पास बाइक में सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में सलीम अहमद की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्वार क्षेत्र के ग्राम धनौरी निवासी 22 वर्षीय टिंकू चंदौसी में मोटर मैकेनिक का काम करता था। मंगलवार की रात वह होली पर घर लौट आ रहा था। कुंदरकी के पास हुए सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सैफनी थाना क्षेत्र में के ग्राम रवाना निवासी राज मिस्त्री 38 वर्षीय नसरत बुधवार को मजदूरी करने के लिए बाइक से जा रहे थे। शाहबाद-बिलारी मार्ग स्थित ग्राम धनौरा मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।