करंट से मरे लोगों के स्वजन को मिलेगा चार-चार लाख मुआवजा
जेएनएन, रामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करंट से मरे तीन लोगों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है। इस संबंध में उन्होंने टवीट भी किया है। मिलक के गांव तिराह में सोमवार को खेत में टूटे पड़े नलकूप लाइन के तार की चपेट में आने से मां रामवती, बेटी धर्मवती व किसान गंगा राम की मृत्यु हो गई थी। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है। कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के स्वजन की सहायता बतौर चार-चार लाख रुपये दिए जाने का ट्वीट किया है। सोमवार की सुबह आठ बजे गांव निवासी ओमकार की 55 वर्षीय पत्नी रामवती और 14 वर्षीय पुत्री धर्मवती घास काटने खेत पर गई थीं। इस खेत से सटे दूसरे खेत में गांव निवासी 55 वर्षीय गंगाराम अपने धान की फसल को खाद लगा रहे थे। इसी दौरान दोनों खेतों के ऊपर से गुजर रही 440 बोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।