शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू
जागरण संवाददाता रामपुर एक तरफ जहां बेसिक शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन ि
जागरण संवाददाता, रामपुर : एक तरफ जहां बेसिक शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की है, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए सभी ब्लॉकों में ऑनलाइन प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना के चलते सब कुछ बदलने लगा है। खाने, पीने और बाहरी लोगों से मिलने-मिलाने के तरीके बदल गए हैं। लॉकडाउन के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके चलते बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की गई है। मिशन प्रेरणा लक्ष्य को पूरा करने के लिए तीन मॉड्यूल विकसित किए गए हैं। आधार शिला, शिक्षण-संग्रह एवं आधारशिला मॉड्यूल का प्रशिक्षण जनपद में तैनात पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को दिया जाना है। लोक डाउन एवं कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से बचने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जनपद के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों से इसका संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए केआरपी, एआरपी एवं एसआरपी को प्रशिक्षक बनाया गया है। एक बेच में 25 शिक्षकों को शामिल किया गया है। यह प्रशिक्षण सवेरे तीन घंटे चलता है। दोपहर बाद दूसरा बेच शुरु होता है, जो शाम पांच बजे तक चलता है। प्रशिक्षक डा. सरफराज अहमद ने बताया कि इस प्रशिक्षक का उद्देश्य विभाग द्वारा विकसित किए गए तीनों मॉड्यूल के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है, जिससे कि सरलता से प्रेरणा लक्ष्य को हासिल किया जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण को प्राप्त कर इसका उपयोग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण देने के लिए करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।