आजम खां की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब, मशीन चोरी का है मामला
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। बता दें कि मशीन चोरी के मामले में जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दी गई थी जिसे हाई कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद आजम खां और अब्दुल्ला आजम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

एएनआई, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। बता दें कि मशीन चोरी के मामले में जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दी गई थी, जिसे हाई कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद आजम खां और अब्दुल्ला आजम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
सोमवार को न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को नोटिस जारी किया है। मशीन चोरी के मामले में हाई कोर्ट ने सितंबर में जमानत याचिका निरस्त कर दी थी।
बता दें कि रामपुर जिले में नगर पालिका परिषद ने सड़क साफ करने वाली मशीन खरीदी थी, जिसकी चोरी के आरोप में आजम खां समेत कई अन्य पर 2022 में मामला दर्ज किया था। यह भी आरोप लगा था कि चोरी हुई मशीन रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद की गई थी।
चार युवकों ने दो युवकों को पीटा, दो गिरफ्तार
तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर दो युवकों को दूसरे समुदाय के चार युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने तहरीर पर चारों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के मुहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी अरून ने कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह रविवार को दोपहर दो बजे श्मशान घाट वाले रोड से घर जा रहा था। पीछे से जीशान पुत्र ज़ुबैर, जीशान पुत्र अबरार निवासी मुहल्ला हरी ड्रेस अपनी मोटर साइकिल से आए तो, उसके भाई अमन ने बाइक तेज चलाने से मना किया। इससे गुस्साए युवकों ने उसके भाई से गाली-गलौच किया।
आरोप है कि विरोध करने पर वहां पहले से मौजूद जुनैद निवासी गांव ताल महावर, फैजी निवासी गांव खौंदलपुर ने उन्हें लाठी-डंडों से पीट दिया। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। आरोप है कि चारों हमलावर उन्हें जातिसूचक शब्दों अपमान करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि चारों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कहा कि जीशान पुत्र जुबैर, जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार अन्य दो युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 'सांच को आंच क्या...', आशीष पटेल ने पल्लवी पटेल के आरोपों पर किया पलटवार, कहा- सबको पता इसके पीछे कौन है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।