हादसे रोकने को राधा रोड पर बनवाएं स्पीड ब्रेकर
रामपुर : वीर खालसा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अवतार ¨सह ने कहा कि राधा रोड पर आए दिन हादस ...और पढ़ें

रामपुर : वीर खालसा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अवतार ¨सह ने कहा कि राधा रोड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं। बुधवार को भी सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। अगर राधा रोड पर स्पीड ब्रेकर बने होते और चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी से डयूटी को अंजाम देते तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राधा रोड चौराहे पर पुलिस कर्मी पूरे दिन कुर्सी पर बैठकर आराम करते रहते हैं। इन पुलिस कर्मियों की शिकायत एसपी से की जाएगी। इस रोड पर एक स्कूल भी है काफी राहगीर इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। ऐसे स्थानों पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से अपनी डयूटी को अंजाम देना चाहिए, जिससे कोई हादसा न हो। इसके अलावा व्यापारियों की डीएम के साथ हुई बैठक में राधा रोड पर नाले की पुलिया की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया गया था। क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। समिति के सदस्यों ने महिला की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।