Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता और भाईचारे को निकाला शांति जुलूस

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jun 2018 08:43 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, रामपुर : हिन्दू-मुस्लिम एकता और विश्व शांति के लिए मंगलवार को शहर में

    एकता और भाईचारे को निकाला शांति जुलूस

    जागरण संवाददाता, रामपुर : हिन्दू-मुस्लिम एकता और विश्व शांति के लिए मंगलवार को शहर में शांति मार्च निकाला गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रही। शांति मार्च जेके पैलेस से शाहबाद गेट होता हुआ गांधी समाधि पहुंचा। इस दौरान सभी ने गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वापस जेके पैलेस पर जाकर शांति मार्च संपन्न हुआ। इस दौरान लोग ¨हदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में हैं भाई भाई के नारे लगाते हुए एकता और भाईचारे का संदेश देते चल रहे थे। इसमें शहर के अलावा आसपास के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। एनजीओ एचडब्ल्यूपीएल ने शहर में वर्क आर्गेनाइजेशन के सदस्यों के साथ यह कार्यक्रम किया। इस दौरान सैयद अब्दुल्लाह तारिक ने कहा कि अब ¨हदुस्तान के हर छोटे-बड़े को जाग जाना चाहिए। हर ऐसी असामाजिक नीति और भ्रम फैलाने वाली ताकतों को मिलकर विफल करना होगा, जो हमें आपस में कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर और कभी बंटवारे के नाम पर एक दूसरे से अलग कर रही हैं। हमें एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करनी है। हमें गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखना है। साउथ अफ्रीका से आए मुख्य अतिथि एलएलएम ¨कग ने भी गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर शांति व्यवस्था के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा मैं पहली बार रामपुर आई हूं, मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। कहा कि आज भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने शामिल होकर शांति मार्च को कामयाब बनाया और एक अच्छा संदेश दिया। इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें