Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SDM की गाड़ी का कर रहे थे पीछा, अफसर को अंदर बैठे हो गया अंदाजा- फिल्मी स्टाइल में कर दी यह कार्रवाई

    Updated: Thu, 31 Oct 2024 08:32 PM (IST)

    एसडीएम ने दोनों गाड़ियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। गाड़ियों में मौजूद खनन कारोबारियों के फील्डर नगर के मुहल्ला चाऊपुरा निवासी अमित चंद्रा स्वार निवासी फिरोज को टीम ने हिरासत में ले लिया। बुधवार को दोनों फील्डरों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की। वहीं पकड़ी गईं दोनों गाड़ियों को भी सीज किया गया है। बता दें कि एसडीएम की कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    एसडीएम ने गाड़ियों को सीज करवा दिया है।

    संसू, मसवासी (रामपुर) एसडीएम अमन देयोल ने मंगलवार की देर रात नगर व क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एसडीएम को उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए दो गाड़ियां दिखाई दीं। इस पर एसडीएम को शक हुआ कि उनकी निगरानी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर एसडीएम ने दोनों गाड़ियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। गाड़ियों में मौजूद खनन कारोबारियों के फील्डर नगर के मुहल्ला चाऊपुरा निवासी अमित चंद्रा, स्वार निवासी फिरोज को टीम ने हिरासत में ले लिया। बुधवार को दोनों फील्डरों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की। वहीं, पकड़ी गईं दोनों गाड़ियों को भी सीज किया गया है। बता दें कि एसडीएम की कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

    दवा का पैकेट खाने से मासूम की मौत

    सैदनगर : थाना क्षेत्र के खिमोतिया बख्ती गांव निवासी विजय पाल का डेढ़ वर्ष का बेटा दिव्यांश बुधवार को घर के अंदर खेल रहा था। स्वजन ने बताया कि खेलते समय मासूम ने पेरासिटामोल गोली के पैकेट से गोली खा लीं। कुछ देर बाद मासूम रोने लगा तो उसकी मां उसके पास आ गई।

    मासूम की हालत बिगड़ते देख घर वाले घबरा गए। पहले तो बच्चे को गांव के ही किसी चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया। कोई सुधार नहीं होने पर परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां पर देर शाम को इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

    प्रमाण पत्र किए वितरित

    स्वार : उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति मिशन के अंतर्गत विकासखंड स्वार पर ग्राम प्रधानों पंचायत सहायकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं काे प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का समापन सभी को प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं प्रशिक्षण में सीनियर फैकल्टी कम मैनेजर नवनीत शेखर ने जलापूर्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रशिक्षक सुरेश चंद्र आर्य, सत्येंद्र सिंह, सुनील दत्त, सौरभ, सूरज आदि मौजूद रहे।

    गुरु के जयकारों के साथ निकाली प्रभातफेरी

    रामपुर : श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा से गुरु के जयकारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में सिख संगत गुरवाणी का पाठ करते हुए चल रही थी। महिलाओं ने कीर्तन किया। इस मौके पर सरदार दर्शन सिंह खुराना, महेंद्र सिंह होरा, पपिंदर सिंह, हरीश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।