Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 264 एकड़ में बसेगा 'नया रामपुर'! इतने करोड़ होंगे खर्च, क्या-क्या बनेगा इस मेगा प्रोजेक्ट में?

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:21 PM (IST)

    Rampur Ring Road | रामपुर विकास प्राधिकरण (RDA) की आउटर रिंग रोड पर नया रामपुर नामक दूसरी परियोजना को मंज़ूरी मिल गई है। यह परियोजना पहाड़ी और भमरौआ ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    आउटर रिंग रोड पर आरडीए की दूसरी परियोजना को मिली स्वीकृति। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, रामपुर। आउटर रिंग रोड पर नया रामपुर के रूप में रामपुर विकास प्राधिकरण की दूसरी परियोजना को विकसित करेगा। इसकी स्वीकृति मिल गई है। ग्राम पहाड़ी एवं भमरौआ में लगभग 264 एकड़ पर दूसरी परियोजना विकसित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना को कुल 888.22 करोड़ व्यय होना अनुमानित है जिसमें से भूमि क्रय किए जाने को कुल 334.17 करोड़ की धनराशि प्राविधानित है। भूमि क्रय को शासन द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 100 करोड़ की धनराशि शीघ्र ही रामपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में आवंटित की जाएगी।

    बनेगा नया रामपुर

    जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि योजना में विकास कार्यों को लगभग 555 करोड़ रुपये व्यय होना अनुमानित है। इस आवासीय योजना में ग्राम भमरौआ के 185 निजी गाटे व 46 शासकीय गाटे तथा ग्राम पहाड़ी के 19 निजी व 03 शासकीय गाटे चिह्नित किए गए हैं।

    इस योजना को भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई माह मई 2025 के अंत में प्रारंभ की जाएगी। आवासीय योजना में लगभग 2500 से 3000 तक की संख्या में प्लाट आवंटित किए जाएंगे। आवासीय योजना में मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त एक मिनी स्टेडियम, अस्पताल, विद्यालय स्थापित होगें। इस योजना में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी के साथ-साथ एक पुलिस चौकी भी प्रस्तावित की गई है।

    इसे भी पढ़ें- Ring Road: यूपी के इस जिले में 5 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, बनेगी रिंग रोड; 4 गुणा ज्यादा मिलेगा दाम