Rampur News: भाई संग दुकान जा रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा और फायर किया
रामपुर में एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने भाई के साथ दुकान जा रही थी तो कुछ युवकों ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और मारपीट भी की। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उस पर और उसके भाई पर जान से मारने की नीयत से रायफल और रिवाल्वर से फायर किया।

जागरण संवाददाता, रामपुर। दढ़ियाल चौकी क्षेत्र के गांव में मायके आई एक महिला से भाई के साथ दुकान जाते समय कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज भी की। वहीं महिला ने नगर के आधा दर्जन युवकों पर खींचकर एक मैरिज हाल में लेकर जाने और भाई व स्वयं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
आरोपितों ने बुला लिए अन्य साथी
महिला का कहना कि घटना का विरोध जताने पर आरोपितों ने अन्य साथियों को बुला लिया। उन पर रायफल व रिवॉल्वर से जान से मारने की नियत से फायर करने का आरोप लगाया है। इसकी तहरीर पुलिस को दो गई है। जिसमें घटना शुक्रवार की रात की बताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रात को ही सात नामजद समेत दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार का कहना है कि एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।