Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur: बीटेक के छात्रों के साथ ट्रेन में टिकट निरीक्षक ने की मारपीट, वीडियो वायरल; जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Mon, 29 May 2023 04:53 PM (IST)

    Rampur बीटेक के छात्रों के साथ ट्रेन में टिकट निरीक्षक द्वारा मारपीट की गई। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित छात्र की तहरीर पर जीआरपी जांच में ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीटेक के छात्रों के साथ ट्रेन में टिकट निरीक्षक ने की मारपीट

    जागरण संवाददाता, रामपुर : बीटेक के छात्रों के साथ ट्रेन में टिकट निरीक्षक द्वारा मारपीट की गई। घटना की वीडियो वायरल हो गई है। पीड़ित छात्र की तहरीर पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) जांच में जुट गई है। घटना दो दिन पुरानी है। सिविल लाइंस क्षेत्र की रोशन बाग कालोनी निवासी राजवीर सिंह एनआइटी (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी) जालंधर से बीटेक कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजवीर सिंह 27 मई को अपने कालेज के दोस्त सिद्धांत कुमार पासवान के साथ रामपुर आ रहा था। दोनों दोस्त सहारनपुर से पंजाब मेल ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचने पर दोनों चाय पीने के लिए नीचे उतर गए। कुछ देर बाद ट्रेन चल दी। ट्रेन छूट जाने के डर से दोनों स्लीपर कोच एस-थ्री में चढ़ गए। वहां मुख्य टिकट निरीक्षक अपनी टीम के साथ टिकट चेक कर रहे थे। उन्होंने दोनों छात्रों से टिकट मांगा। जनरल टिकट दिखाने पर वह गुस्सा हो गए।

    आरोप है कि उन्होंने छात्रों से अभद्र व्यवहार किया। कालर पकड़कर धक्का दिया और मारपीट की। उन्हें धक्का देते हुए एस-थ्री से एस-फाइव कोच तक ले गए। छात्रों ने मोबाइल से वीडियो बना ली और रेलवे हेल्प लाइन को फोन करके सूचना दी। ट्रेन रामपुर स्टेशन पहुंची तो वहां पहले से आरपीएफ के जवान मौजूद थे। उन्होंने आरोपित और छात्रों से बात की। छात्र के पिता भारत सिंह ने कार्रवाई की मांग की, जिस पर आरपीएफ ने कार्रवाई के लिए जीआरपी में तहरीर देने को कहा।

    इसके बाद वह छात्र को लेकर घर आ गए। अगले दिन से छात्रों के साथ ट्रेन में हुई घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। छात्र के पिता ने बताया कि बेटे की ओर से घटना की तहरीर जीआरपी थाने में दे दी है। जीआरपी थाना प्रभारी राजन शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, जिस पर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया है।