Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:47 PM (IST)
रामपुर में एक बस में दंपती का पर्स चोरी हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण समेत दो लाख रुपये का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जागरण संवाददाता, रामपुर। बस में सीट पर रखा दंपती का पर्स लेकर दो लोग फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मात्र चार घंटे में ही दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने, चांदी के आभूषण समेत दो लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह है पूरा मामला
जनपद रामपुर शहर के मुहल्ला जेल रोड़ थाना गंज निवासी उस्मान अली अपनी पत्नी रुख्सार को साथ लेकर स्वार कोतवाली के गांव बिजारखाता ससुराल जा रहे थे। दंपती का आरोप है कि बुधवार शाम चार बजे बस से वे स्वार पहुंचे, तो बस में दो युवक सवार हुए।
बस के चलने के बाद महिला को उल्टी की शिकायत हुई, तो पति उल्टी कराने के लिए लगा। महिला ने पर्स ऊपर की सीट पर रखा, तभी दोनों महिला का पर्स उठाकर भाग गए। महिला व उसके पति ने शोर मचाया, लेकिन भीड़ के चलते दोनों फरार हो गए।
दंपती स्वार कोतवाली पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की। पुलिस ने चार घंटे में ही दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। कोतवाल प्रदीप मलिक को सूचना मिली कि स्वार सीएचसी में दो युवक लूटा हुआ सामान आपस में बांट रहे हैं।
कोतवाल ने दारोगा लईक अहमद, कांस्टेबल कमलजीत सिंह, अर्पित कुमार, पवन कुमार ने दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से लूटा हुआ सामान हैंड बैग, चांदी की दो जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कानों की झुमकी सोने की, दो अगूंठी व मेकअप का सामान बरामद किया।
पुलिस दोनों आरोपतों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जिला बरेली के मुहल्ला कोहाडपीर थाना प्रेमनगर निवासी राहुल कुमार व मुहल्ला स्वार खास निवासी मोहम्मद इरफान बताए।
कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि दोनों बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया सामान बरामद कर लिया है। आरोपितों का चालान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।