Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के इस जिले को 1000 करोड़ का तोहफा! बनेंगी 500 से ज्यादा सड़कें और 20 नए पुल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:00 PM (IST)

    रामपुर में लोक निर्माण विभाग ने 1000 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण प्रस्ताव भेजे हैं जिसमें दो बाईपास और 20 पुल शामिल हैं। जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर आधारित यह योजना पांच सौ से अधिक सड़कों के निर्माण को कवर करती है। हालाँकि इन परियोजनाओं को अभी तक शासन से स्वीकृति नहीं मिली है लेकिन विभाग को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    स्वीकृति के इंतजार में दो बाइपास, 20 पुलों समेत एक हजार करोड़ की सड़कों के प्रस्ताव।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। दो बाइपास, 20 पुलों समेत एक हजार करोड़ रुपये के बजट से सड़कों के निर्माण संबंधी प्रस्ताव स्वीकृति के इंतजार में हैं। लोक निर्माण विभाग ने जनप्रतिनिधियों से मिले प्रस्तावों के आधार पर पांच सौ से अधिक सड़कों के निर्माण की विधानसभा क्षेत्रवार कार्ययोजना शासन को भिजवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कार्ययोजना को प्रदेश मुख्यालय पर भिजवाए दो माह से अधिक का समय हो चुका है। शासन के निर्देश पर जनपद में हर साल करोडों के बजट से सड़क व पुल समेत अन्य निर्माण कराया जाता है। इससे पहले जनप्रतिनिधि से जर्जर पुल, सड़कों आदि के प्रस्ताव मांगे जाते हैं।

    इन प्रस्तावों के आधार पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर शासन को भिजवाई जाती है। इस क्रम में लोक निर्माण विभाग ने इस वर्ष एक हजार करोड़ की पांच सौ से अधिक सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना भेजी है। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सड़कें बननी प्रस्तावित हैं।

    रामपुर शहर, बिलासपुर, मिलक-शाहबाद,स्वार-टांडा और चमरौआ विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण होना है। इनमें नई व पुरानी और जर्जर सड़कें भी शामिल हैं। लेकिन इनमें निर्माण उन्हीं सड़कों का कराया जाएगा, जिन्हें शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के साथ उनके निर्माण को बजट भी जारी होगा।

    दो माह पूर्व भेजी गई कार्ययोजना के अभी किसी कार्य को स्वीकृति नहीं मिली है लेकिन जल्दी ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दो बाइपास एक शाहबाद से टांडा होते हुए स्वार क्षेत्र तक का शामिल है। दूसरा मसवासी में बिजारखाता होते हुए सुल्तानपुर पट़्टी तक का है।

    पुल 20 मीटर से लेकर 50 मीटर तक पांचों विधानसभा क्षेत्रों के शामिल हैं। 10-10 नई सड़कों का भी होगा निर्माण रामपुर : कार्ययोजना में 50 नई सड़कें भी शामिल की हैं। इनमें आठ से लेकर 10 तक सड़के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की हैं। यह संपर्क मांगों की हैं।

    इनके निर्माण से संबंधित क्षेत्र के गांवों के लोगों को पक्की सड़क बनने पर आवागमन में लाभ होगा। अब विभाग इनको स्वीकृति मिलने व बजट जारी होने का इंतजार कर रहा है।

    इस वर्ष एक हजार करोड़ रुपये की सड़क के निर्माण की कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय भेजी गई है। इसमें दो बाइपास, 20 छोटे पुल समेत तकरीबन 500 सड़कों के कार्य शामिल हैं। शासन स्तर से जिन कार्यों को स्वीकृत कर बजट जारी किया जाएगा उनका ही निर्माण होगा।

    -कृष्णवीर सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग