रामपुर में सड़क हादसे में कार सवार अधिवक्ता की मौत, दारोगा गंभीर रूप से घायल
रामपुर में एक सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक वकील की मृत्यु हो गई, जबकि एक पुलिस उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना तेज गति के कारण हुई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल पुलिस उपनिरीक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वकील की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
-1760085313880.webp)
जागरण संवाददाता, रामपुर: सड़क हादसे में कार सवार अधिवक्ता और एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बरेली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई। जबकि, दारोग़ा की हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाली मिलक क्षेत्र के धर्मपुरा निवासी अधिवक्ता प्रताप सिंह गंगवार और महिला परामर्श केंद्र में तैनात दारोग़ा भुवनेश्वर किसी कार्य से गुरुवार को बिलासपुर गए थे। लौटते समय रात लगभग 11 बजे बिलासपुर मार्ग स्थित बकैनिया भाट के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
रठौंडा चौकी की पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। बाद में उनके स्वजन दोनों को बरेली के एक अस्पताल ले गए। यहाँ अधिवक्ता की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।