रामपुर में किसानों के लिए आफत लेकर आई बारिश, बरसात से मौसम सुहाना पर खेतों में बिछ गई धान की फसल
रामपुर में बुधवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया लेकिन सड़कों पर जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। धान की फसल खेतों में बिछ गई जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हुई। गड्ढों और सड़कों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ। हालांकि बारिश रुकने के बाद जलभराव कम हो गया लेकिन आसमान में बादल छाए रहे।

जागरण संवाददाता, रामपुर। बुधवार की सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वहीं सड़कों पर जलभराव होने के साथ ही धान की फसल खेतों में बिछ गई। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं।
बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी
बुधवार की सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश पड़ने से सड़कों पर जलभराव भी हो गया। इससे सुबह में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।सुबह पांच बजे से बारिश शुरू हो गई जो साढ़े आठ बजे तक पड़ी। कभी रिमझिम बूंदे गिरी तो कभी तेज बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया लेकिन सड़कों पर जलभराव हो गया।
जलभराव के कारण लोग हुए परेशान
गढ्ढे वाले स्थानों व सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी भी हुई। पक्का बाग चौराहे पर पानी भरने से बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हुई। इसी तरह चाह खजान खां कुआं, पक्का पुल, चाह मोटे कल्लन आदि स्थानों पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। हालांकि बारिश बंद होने पर आधे घंटे में जलभराव खत्म हो गया। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। बारिश का ही मौसम बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।