यूपी के इस जिले में क्यों चौकन्नी हुई पुलिस? रात में बढ़ाई गश्त, गांव में भी बना है सनसनी भरा माहौल
स्वार में मिलकखानम पुलिस और वन विभाग की मुठभेड़ के छह दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त गश्त जारी है। ग्रामीणों के बयान दर्ज करने के बजाय पुलिस केवल वन कर्मियों के बयान ले रही है। तस्करों ने खैर की लकड़ी चुराने का प्रयास किया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वन कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की थी।

जागरण संवाददाता, रामपुर। मिलकखानम पुलिस वन विभाग की टीम से हुई मुठभेड़ के छह दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मुरादाबाद सचल दल टीम, थानाध्यक्ष निशा खटाना और वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने पुलिस बल के साथ वन विभाग की चौकी पर गश्त किया है, जबकि वन विभाग की ओर से सचल दल टीम और मिलकखानम पुलिस की नियमित रुप से रात्रि की ड्यूटी चल रही है।
चर्चा है कि पुलिस क्षेत्र में घटना की जांच भी नहीं कर रही और जांच के नाम पर अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। गांव बुढ़ानपुर के ग्रामीण फायरिंग वाले दिन वन कर्मियों के साथ थे, लेकिन पुलिस ग्रामीणों के बयान दर्ज न कर वन कर्मियों के बयान दर्ज कर रही हैं।
यह है पूरा मामला
छह दिन पूर्व मिलकखानम के सलारपुर वन चौकी पर वन तस्करों ने खैर की लकड़ी चुराने के लिए दीवार की बेरिकेडिंग काटकर 10 गोटे खैर की लकड़ी के चुराकर ले गए थे। इन गोटो को पदमपुर तिराहे पर डालकर पुनः फिर से चौकी से लकड़ी चुराने लगे थे।
इस दौरान वन कर्मियों ने देख लिया था और तस्करों को ललकारा तो उन्होने वन कर्मियों पर फायरिंग शुरु कर दी थी। वन कर्मियों ने भी जबावी में फायरिंग की थी और तस्करों को खदेड़ दिया था। मौके से 19 गोटे खैर की लकड़ी के बरामद किये थे।
वन रक्षक जगवती की ओर से कंगनगढ़ी, माचियागढ़ और बेरखेड़ी के पांच तस्करों को नामजद और 10 अज्ञात तस्करों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पा रही है। वन कर्मियों को रोजाना टाल मटोल करने पर पुलिस की भूमिका संदिग्ध बनी है।
वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सचल दल की टीम को चौकी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस व वन कर्मी संयुक्त रुप से रात्रि में चौकी पर पहरा दिया जा रहा है।
थानाध्यक्ष भी वन कर्मियों के साथ रात्रि गश्त कर रही हैं, जिससे की पुनः कोई घटना न हो सके। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि रात्रि गश्त बढ़ा दिया है। पुलिस व वन कर्मी मुश्तैदी से गश्त कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।