रामपुर में गो-तस्करों की धरपकड़ के लिए घरों पर पुलिस ने मारे छापे, कार्रवाई से मचा हड़कंप
रामपुर में गो तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। स्वार कोतवाली पुलिस ने वांछित गो तस्करों के घरों पर दबिश दी लेकिन कोई भी तस्कर घर पर नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है जिसे पुलिस ने निराधार बताया है। यह कार्रवाई गोरखपुर में एक छात्र की हत्या के बाद की जा रही है जिसमें रामपुर का भी एक तस्कर शामिल है।

जागरण संवाददाता, रामपुर । गोरखपुर कांड के बाद पुलिस गो तस्करी करने वालों पर सख्ती कर रही है। जिले में वांछित चल रहे गो तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। जिले की स्वार कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के दो गो तस्करों के घरों पर एक साथ दबिश दी। हालांकि दोनों में से कोई घर पर नहीं मिला। पुलिस की कार्रवाई से गो तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया।
उधर, गो तस्करों के स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। उनका कहना है कि एक आरोपित उसमान कुरैशी पहले से ही बिहार की जेल में बंद है, लेकिन पुलिस ने उसके घर पहुंचकर चारपाई, चूल्हा, दरवाजे और बर्तन तक तोड़ दिए।
अचानक हुई इस कार्रवाई से स्वजन में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई में बेगुनाह लोगों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई पर स्थानीय स्तर पर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोग इसे कानून-व्यवस्था के लिहाज से जरूरी बता रहे हैं।
वांछित गो-तस्करों के घरों पर छापेमारी
सीओ अतुल कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। सीओ का का कहना है कि जिनके घरों पर दबिश दी है, वे गो-तस्कर वांछित चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है। तोड़फोड़ के आरोप निराधार हैं। पुलिस ने पूरी तरह से नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में 15 सितंबर की रात गो तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता का अपहरण कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था। गो तस्करों की गाड़ी को फूंक दिया था और पुलिस पर भी पथराव किया था।
पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तस्करों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में 12 अज्ञात के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को जांच से पता चला है कि आरोपितों में एक गो तस्कर रामपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला घेर मर्दान खां का जुबैर काला पुत्र फिरासत भी शामिल है। गोरखपुर पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।