UP News: स्वागत द्वारा बनाते समय 6 मजदूर करंट लगने से झुलसे, एक की मौत
रामपुर के बिलासपुर में नगर कीर्तन के लिए बन रहे स्वागत द्वार में करंट लगने से छह मजदूर झुलस गए जिनमें से एक की मौत हो गई। नैनीताल हाईवे पर नवीन मंडी के सामने हुई इस घटना में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। पांच घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। बिलासपुर में नगर कीर्तन के लिए बनाए जा रहे एक स्वागत द्वार पर काम करते समय अचानक उसमें करंट उतर आया। इस हादसे में छह मजदूर झुलस गए इनमें एक की मौके पर मौत हो गई। पांचों घायलों की स्थिति नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सोमवार की रात लगभग आठ बजे नैनीताल हाईवे स्थित नवीन मंडी के सामने स्वागत द्वार बनाते हुए आधा दर्जन मजदूरों को अचानक करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों समेत राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्वागत द्वार बनाते समय छह मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए हैं। इनमें क्षेत्र के गांव धावनी हसनपुर निवासी राजीव कुमार की मौत हो गई है। पांचों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कार्यक्रम की परमिशन को लेकर जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।