Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में सैंकड़ों साल पुराना बरगद का पेड़ मजार पर गिरा, मची भगदड़

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 06:44 PM (IST)

    रामपुर के मसवासी में गांव मानपुर उत्तरी स्थित कर्बला मैदान के नजदीक सैंकड़ों साल पुराना बरगद का भारी-भरकम पेड़ अचानक मजार पर गिर गया। घटना के दौरान मज ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, मसवासी। गांव मानपुर उत्तरी स्थित कर्बला मैदान के नजदीक सैंकड़ों साल पुराना बरगद का भारी-भरकम पेड़ अचानक मजार पर गिर गया। घटना के दौरान मजार पर हाजिरी लगाने पहुंचे अकीदतमंदों में भगदड़ मच गई। हालांकि, दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे हुई। ग्रामीणों के मुताबिक, सैंकड़ों साल पुराना बरगद का भारी-भरकम पेड़ अचानक मजार के ऊपर गिर गया, जिसमें मजार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

    तेज आवाज से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि पेड़ और मजार की काफी मान्यता है। प्रत्येक वर्ष मोहर्रम के मौके पर इस कर्बला मैदान में मेले का आयोजन किया जाता है। आसपास कई गांवों के लोग ताजिए लेकर कर्बला मैदान पहुंचते हैं। मजार पर अकीदतमंद चादरपोशी भी करते हैं और प्रसाद भी चढ़ाया जाता है।