Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद 

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 09:52 PM (IST)

    शाहबाद पुलिस ने बीस दिन पहले मुठभेड़ के दौरान फरार हुए 25 हजार रुपये के इनामी गौ तस्कर नन्हें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थ ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, शाहबाद। शाहबाद पुलिस ने बीस दिन पहले मुठभेड़ के दौरान फरार हुए 25 हजार रुपये के इनामी गौ तस्कर नन्हें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 नवंबर को रामगंगा नदी किनारे पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नालापार निवासी सुभान पुत्र सलामत और बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी परवेज घायल हो गए थे। दोनों को पैर में गोली लगी थी, जबकि उनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले थे।

    पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में फरार साथियों के नाम उजागर किए थे। इनमें कस्साबान मुहल्ला निवासी नन्हें पुत्र शरीफ, नालापार निवासी महफूज पुत्र महबूब और ओसी गांव निवासी शरीफ पुत्र सूखा शामिल थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही थी। मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नन्हें रामगंगा क्षेत्र में देखा गया है और वह पुराने रामपुर रोड से होकर घर लौट सकता है।

    सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और दबाेच लिया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने 22 नवंबर की रात ढकिया गांव में गोवंश का कटान किया था। अगले दिन गांव निवासी दिनेश के खेत में गोवंश के अवशेष मिलने से तनाव की स्थिति बन गई थी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

    जांच के दौरान मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों ने इस वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की थी, जबकि नन्हें ने भी पूछताछ में जुर्म कबूल किया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि गोवंश कटान प्रकरण में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। पकड़ा गया नन्हें शाहबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।